वाणिज्य कर के चेक पोस्ट पर अब बनाये जायेंगे मॉडर्न मोटेल

प्रदेश में पांच स्थानों पर अभी मौजूद हैं चेक पोस्ट पटना : जीएसटी लागू होने के बाद राज्य में मौजूद वाणिज्य कर विभाग की जांच चौकी फिलहाल बेकाम हो गयी हैं. इन चौकियों को अभी छह महीने तक बंद नहीं किया जायेगा, लेकिन छह महीने बाद ये चौकियां नये रूप-रंग में दिखेंगी. वर्तमान में ये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2017 6:38 AM

प्रदेश में पांच स्थानों पर अभी मौजूद हैं चेक पोस्ट

पटना : जीएसटी लागू होने के बाद राज्य में मौजूद वाणिज्य कर विभाग की जांच चौकी फिलहाल बेकाम हो गयी हैं. इन चौकियों को अभी छह महीने तक बंद नहीं किया जायेगा, लेकिन छह महीने बाद ये चौकियां नये रूप-रंग में दिखेंगी. वर्तमान में ये चौकियां प्रत्येक वर्ष सैकड़ों करोड़ राजस्व वसूली का काम करती थीं, लेकिन अब ये पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाने का काम करेंगी.
बंद होने जा रही इन चौकियों को राज्य सरकार आधुनिक मोटेल के रूप में विकसित करेगी. राज्य के पांच प्रमुख इंट्री प्वाइंट पर मौजूद इन जांच चौकियों को रेनोवेट (नवीनीकरण) करने का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है. एनएच पर मौजूद इन चौकियों के पास से रोजाना लंबी और मध्यम दूरी की लाखों गाड़ियां गुजरती हैं. ये चौकियां डोभी (गया), रजौली (नवादा), दालकोला (पूर्णिया), जलालपुर (गोपालगंज) और करमनासा (बक्सर) में मौजूद हैं. इन चौकियों को मोटेल बनाने से संबंधित एक प्रस्ताव पर मुख्य सचिव के स्तर पर शुक्रवार को विशेष समीक्षा बैठक की गयी.
फिलहाल इन चेक पोस्ट की देखभाल करने का जिम्मा अलग-अलग विभागों को दिया गया है. क्योंकि यह एक समेकित चेक पोस्ट है, जिससे वाणिज्य कर विभाग के अलावा वन एवं पर्यावरण, उत्पाद और परिवहन विभाग भी जुड़े हुए हैं. सभी छह चौकियों के देखभाल की जिम्मेवारी छह महीने तक अलग-अलग विभागों की होगी.
इसके बाद जिस स्थान पर जिस तरह की व्यवस्था और आधारभूत संरचना मौजूद है, वहां उस हिसाब से मोटेल को विकसित किया जायेगा. इन चौकियों के पास अपना गेस्ट हाउस के अलावा बड़ी मात्रा में जमीन, पार्किंग के लिए स्थान समेत अन्य सभी आधारभूत सुविधाएं मौजूद हैं. इस वजह से इनमें मोटेल विकसित करने में बहुत परेशानी नहीं होगी. मोटेल विकसित करने के बाद इन्हें पर्यटन विभाग के साथ अलग-अलग विभाग संयुक्त रूप से चलायेंगे. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि कौन सी चौकी को कौन सा विभाग साथ मिलकर चलायेगा. वर्तमान में जांच चौकियों में सबसे ज्यादा संख्या में वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारी ही तैनात रहते हैं. इन पदाधिकारियों की संख्या काफी कर दी गयी है. 30 जून को ही बड़ी संख्या में इन चौकियों से पदाधिकारियों का तबादला अलग-अलग स्थानों पर वाणिज्य कर विभाग ने कर दिया है. अब इनमें दो से चार पदाधिकारियों की ही तैनाती है. छह महीने बाद यह भी समाप्त हो जायेगा.
छह महीने तक अलग-अलग विभागों को दिया गया है इन चेक पोस्ट का रखरखाव करने के लिए एनएच पर मौजूद इन चौकियों के पास से रोजाना लंबी और मध्यम दूरी की लाखों गाड़ियां हैं गुजरती
मोटेल के प्रस्ताव पर मुख्य सचिव के स्तर पर शुक्रवार को हुई विशेष समीक्षा बैठक
यहां हैं चेक पोस्ट
डोभी (गया), रजौली (नवादा), दालकोला (पूर्णिया), जलालपुर (गोपालगंज) और करमनासा (बक्सर).

Next Article

Exit mobile version