पटना : लालू के समर्थकों की टीवी पत्रकार से हुई झड़प, समर्थकों ने किया हूट

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद के आवास पर सीबीआइ की छापेमारी का कवर करने गये एक निजी चैनल के वरिष्ठ पत्रकार से लालू समर्थकों की झड़प हुई. शाम साढे पांच के करीब राजद समर्थकों द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. समर्थकों का आरोप था कि खास चैनल द्वारा लालू प्रसाद के खिलाफ एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2017 7:17 AM
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद के आवास पर सीबीआइ की छापेमारी का कवर करने गये एक निजी चैनल के वरिष्ठ पत्रकार से लालू समर्थकों की झड़प हुई. शाम साढे पांच के करीब राजद समर्थकों द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. समर्थकों का आरोप था कि खास चैनल द्वारा लालू प्रसाद के खिलाफ एक तरफा खबर दिया जा रहा है. लालू प्रसाद के आवास पर छापेमारी का कवर करने के लिए सुबह से ही पत्रकारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. इसी क्रम में दोपहर में एक निजी चैनल के पत्रकार वहां से लाइव रिपोर्टिंग करने पहुंचे थे.
10 सर्कुलर रोड के सामने वह खड़े होकर रिपोर्टिंग कर रहे थे. इधर लालू समर्थक भी वहीं खड़े थे. इसी बीच किसी बात को लेकर समर्थकों ने कुछ कहा जिसको लेकर दोनो ओर से बहस शुरू हो गयी. इसके बाद समर्थकों ने लालू के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर उनका बहिष्कार करना शुरू किया.
इसी तरह की बात कुछ अन्य मीडिया कर्मियों के साथ हुई जो वहां से लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे. रांची से पटना पहुंचने के बाद जब लालू प्रसाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे तो उसमें भी एक चैनल की महिला रिपोर्टर का बहिष्कार तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा किया गया. यहां तक कि उस महिला रिपोर्टर के सवाल पर उसके चैनल को एंटी नेशनल चैनल तक कह दिया. बाद में खास कर उस रिपोर्टर को लालू प्रसाद के आवास से बाहर जाने को कहा गया.

Next Article

Exit mobile version