दैनिक मजदूरों की मजदूरी में बीस फीसदी की होगी बढ़ोतरी

दानापुर : नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बोर्ड की बैठक पर्षद की अध्यक्ष अनु कुमारी की अध्यक्षता में की गयी. नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षदों की यह पहली बोर्ड की बैठक थी. बैठक में पर्षद की अध्यक्ष अनु कुमारी ने वार्ड पार्षदों से कहा कि बारिश को लेकर नगर में जलजमाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2017 7:52 AM
दानापुर : नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बोर्ड की बैठक पर्षद की अध्यक्ष अनु कुमारी की अध्यक्षता में की गयी. नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षदों की यह पहली बोर्ड की बैठक थी. बैठक में पर्षद की अध्यक्ष अनु कुमारी ने वार्ड पार्षदों से कहा कि बारिश को लेकर नगर में जलजमाव की समस्या से लोगों को निजात दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी. बैठक में पर्षद के उपाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने कहा कि बारिश को देखते हुए नगर के 40 वार्डों में नाला उड़ाही दैनिक मजदूर रख कर कराये जाने का प्रस्ताव पारित किया.
साथ ही 40 वार्डों में कचरा उठाव के लिए दो-दो ठेलाें ,बेलचा आदि की खरीदारी करने का प्रस्ताव पारित किया गया. जमादार की कमी को देखते हुए अनुबंध पर जमादार की बहाली करने का प्रस्ताव पारित किया गया. उन्होंने कहा कि दैनिक मजदूरों की मजदूरी 20 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही कार्यरत कर्मियों व सफाईकर्मियों काे छठा वेतनमान लागू करने प्रस्ताव पारित किया गया. है.
पेंशनधारियों को खाता में राशि नही पहुंचने पर कर्मी अंकुर को कड़ी फटकार लगायी .उन्होंने वार्ड पार्षदों से योजना बनाकर देने को कहा. बैठक में पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद, वार्ड पार्षद दीपक कुमार,आशा देवी, रेणु देवी, सबा फिरोज , नगर प्रबंधक अभया प्रिया, प्रधान सहायक उमाशंकर प्रसाद, वार्ड पार्षद केदार सिंह, राज कुमार यादव, परमेश्वर राय, अखिलेश कुमार , संगीता देवी , पूनम देवी, गीता देवी, रमेश कुमार आदि मौजूद थे.
सफाई कार्य को लेकर बैठक
बाढ़. बाढ़ नगर पर्षद कार्यालय में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गयी, जिसमें 27 वार्डों में की जा रही सफाई एवं नाला उड़ाही को लेकर समीक्षा की गयी. इसमें नप कर्मियों में वार्ड स्तर पर कार्य का विभाजन भी किया गया. बैठक में नगर कार्यपालक पदाधिकारी, मुख्य पार्षद व पार्षद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version