विरोध में बंद रहा बाजार
बख्तियारपुर : अपराधियों के गोली का शिकार बने जख्मी गल्ला व्यवसायी दिलीप साव (45) की चिकित्सा के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी. इससे व्यवसायियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को हत्या विरोध जताते हुए बख्तियारपुर बाजार बंद रखा. जानकारी हो कि गुरुवार की रात हकिकतपुर निवासी ओम […]
बख्तियारपुर : अपराधियों के गोली का शिकार बने जख्मी गल्ला व्यवसायी दिलीप साव (45) की चिकित्सा के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी. इससे व्यवसायियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को हत्या विरोध जताते हुए बख्तियारपुर बाजार बंद रखा.
जानकारी हो कि गुरुवार की रात हकिकतपुर निवासी ओम प्रकाश साव के पुत्र दिलीप साव को अपराधियों ने उस समय गोली मार दी, जब वे बाजार से तगादा कर घर की ओर लौट रहे थे.
जख्मी हालत में उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया. पीएमसीएच पहुंचने व इलाज शुरू होने के चंद मिनट बाद ही उनकी मौत हो गयी.शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पटना से शव बख्तियारपुर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. वहीं, पूरे बाजार में भी मातम फैल गया. इस घटना के विरोध में व्यापारियों शुक्रवार को बख्तियारपुर बाजार बंद रखा. इस कारण कोई कारोबार नहीं हुआ.
जानकारी के अनुसार दिलीप साव की हत्या चुनावी रंजिश को लेकर कराये जाने की सूचना है. दिलीप साव ने वार्ड नंबर 10 से पार्षद का चुनाव लड़ा था. इसी वार्ड से उसका चचेरा भाई चिंटू कुमार भी चुनाव में खड़ा हुआ था. दोनों के चुनाव हार जाने के बाद उनमें तनाव था.
सूचना के अनुसार चुनावी रंजिश को लेकर उसके चचेरे भाई चिंटू कुमार ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. मृतक के पुत्र दीपक कुमार का आरोप है कि उसके चचेरे चाचा चिंटू कुमार ने ही भाड़े के गुंडों के द्वारा उसके पिता की हत्या करवायी है. इस संबंध में मृतक के पुत्र द्वारा चिंटू कुमार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी मनोज तिवारी, थानाध्यक्ष ललन कुमार सालिमपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार व अथमलगोला थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल यहां दिन भर मुस्तैद रहे. थानाध्यक्ष ने व्यवसायियों को पांच दिन के भीतर कार्रवाई आश्वासन दिया है. घटना के बाद स्थानीय विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया मृतक के घर पहुंचे तथा उसके परिजनों को ढाढस बंधाया.