लालू के बचाव में खुलकर उतरी कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान
पटना : बिहार में शुक्रवार को लालू आवास पर सीबीआई की छापेमारी के बादसे सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है. इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षअशोकचौधरी नेलालू का समर्थन करते हुए केंद्रसरकार और बीजेपी पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी […]
पटना : बिहार में शुक्रवार को लालू आवास पर सीबीआई की छापेमारी के बादसे सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है. इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षअशोकचौधरी नेलालू का समर्थन करते हुए केंद्रसरकार और बीजेपी पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि भाजपा साथ नहीं देनेवाले विपक्षी दलों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में कांग्रेस लालू प्रसाद के साथ है.
उन्होंने कहा कि जिस समय का यह मामला है उस समय तेजस्वी प्रसाद यादव नाबालिग थे. अब उसे जानबूझ कर फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि हजारों लोगों की जान ले कर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हुए हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर आरोप लगाया कि वे तड़ी पार थे. सौ चूहे खाकर भाजपा के लोग हज करने करने चले हैं. धर्मनिरपेक्ष ताकतों को परेशान करने का भाजपा काम कर रही है.
यह भी पढ़ें-
लालू पर सीबीआइ छापा : 94 करोड़ की जमीन का सौदा महज 64 लाख में