19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश की चुप्पी पर सुशील मोदी का वार, कहा- मांझी से 4 घंटे में इस्तीफा, तो लालू के दोनों पुत्रों से क्यों नहीं ?

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से जुड़े बारह ठिकानों पर सीबीआइ की आेर से शुक्रवार को की गयी कार्रवाई को लेकरआज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए लालू के दोनों पुत्रों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने […]

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से जुड़े बारह ठिकानों पर सीबीआइ की आेर से शुक्रवार को की गयी कार्रवाई को लेकरआज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए लालू के दोनों पुत्रों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है. साथ ही सुशील मोदी ने लालू प्रसाद की ओरसे भाजपा पर लगाये जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो में हिम्मत है तो वो सीबीआइ के हर सवाल का बिंदुवार जवाब दें.

भाजपा नेता सुशील मोदी ने आज प्रेसवार्ता के दौरान यह बातें कहीं. सुशील मोदी ने राजद सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा कि चारा घोटाला मामले के समय भी लालू यादव ने मिट्टी में मिला देने की बात कहीं थी और आज वो इन मामलों में सजायाफ्ता है. आज एक बार फिर बेनामी संपत्ति मामले में ईडी और सीबीआइ की छापेमारी के बाद लालू यादव फिर से अपने उसी अंदाज में भाजपा पर निशाना साधते हुए उसी तरह की बयानबाजीकर रहे हैं. सुशील मोदी ने लालू यादव को चुनौती देते हुए कहा कि इस तरह की बयानबाजी की बजाय उन्हें सीबीआइ की आेर से दर्ज की गयी एफआइआर में लगाये गये सभी आरोपों का बिंदुवार जवाब देना चाहिए.

लालू के ठिकानों पर सीबीआइ रेड को लेकर जदयू की चुप्पी पर सुशील माेदी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पर भ्रष्टाचार के एक पुराने मामले में नीतीश कुमार ने उनसे महज चार घंटे में इस्तीफा ले लिया था. साथ ही नीतीश कुमारने रामानंद सिंह, अवधेश कुशवाहा समेतदो अन्य मंत्रियाें से भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उनसे इस्तीफा ले लिया था.सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव पर ईडी और सीबीआइ ने कार्रवाई की है. तेजस्वी का नाम तो सीबीआइ की ओर से दर्ज की गयी एफआइआर में भी है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि राजगीर से स्वास्थ्य लाभ के बाद पटना लौटने के साथ ही नीतीश कुमार तेजस्वी और तेजप्रताप के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे इस्तीफे की मांग करेंगे.

ये भी पढ़ें…मनी लॉन्ड्रिंग मामला: लालू की बेटी मीसा के फार्म हाउसों पर ED के छापे, फोन जब्त कर हुई घंटों पूछताछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें