महागठबंधन में एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए लालू से मिले कांग्रेस के नेता, जदयू अभी भी चुप

पटना : सीबीआइ छापेमारी से परेशान राजद प्रमुख लालू प्रसाद के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए बिहार की महागठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस के नेताओं ने आज लालू के आवास जाकर उनसे मुलाकात की लेकिन जदयू अभी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है. कांग्रेस के इन नेताओं ने की लालू से मुलाकातराष्ट्रपति चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2017 7:02 PM

पटना : सीबीआइ छापेमारी से परेशान राजद प्रमुख लालू प्रसाद के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए बिहार की महागठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस के नेताओं ने आज लालू के आवास जाकर उनसे मुलाकात की लेकिन जदयू अभी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है.

कांग्रेस के इन नेताओं ने की लालू से मुलाकात
राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार को पड़ोसी राज्य झारखंड रवाना करने के बाद बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी और बिहार विधानसभा में पार्टी विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने दस सकुर्लर रोड स्थित लालू प्रसाद की पत्नी राबडी देवी के आवास जाकर लालू से मुलाकात की. कांग्रेस के इन नेताओं के साथ तत्कालीन बिहार सरकार में कांग्रेस से मंत्री रहे अवधेश कुमार सिंह और मदन मोहन झा भी उपस्थित थे.

लालू जी से व्यक्तिगत मुलाकात थी न कि राजनीतिक : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
लालू यादव से मुलाकात के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि यह लालू जी से उनकी व्यक्तिगत मुलाकात थी न कि राजनीतिक. उन्होंने हालांकि लालू प्रसाद और उनके परिवार के 12 ठिकानों पर कल सीबीआइ द्वारा की गयी छापेमारी को लेकर भाजपा पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि जब वे जनादेश के जरिए हमें परास्त करने में विफल रहे तो अब हमें निशाना बनाने के लिए सरकारी मशीनरी का उपयोग कर रहे हैं.

सीबीआइ रेड को लेकर कांग्रेस के निशाने पर भाजपा
अशाेक चौधरी बिहार की महागठबंधन सरकार में शिक्षा मंत्री भी हैं. लालू से मुलाकात करने से पूर्व उन्होंने आज अपनी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजद प्रमुख के छोटे पुत्र और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बचाव में अपनी कल की बात को ही दोहराया और कहा कि पुरी स्थित आइआरसीटीसी के दो होटलों का लाईसेंस निर्गत किए जाने के समय वे किशोर थे. उन्होंने इस छापेमारी को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री पर प्रहार किया.

ये भी पढ़ें… नीतीश की चुप्पी पर सुशील मोदी का वार, कहा- मांझी से 4 घंटे में इस्तीफा, तो लालू के दोनों पुत्रों से क्यों नहीं ?

Next Article

Exit mobile version