लालू को मिला सोनिया, ममता और अखिलेश का साथ, 10 जुलाई को RJD की अहम बैठक

पटना : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ, आयकर विभाग एवं प्रवर्तन निदेशालय ईडी के शिकंजेमेंफंसे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कांग्र्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सहारा दिया है. सोनिया गांधी ने शनिवार को लालू प्रसाद सेफोन पर बातचीत की और संकट के साथ होने की बात कही. सोनिया गांधी के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2017 10:45 PM

पटना : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ, आयकर विभाग एवं प्रवर्तन निदेशालय ईडी के शिकंजेमेंफंसे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कांग्र्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सहारा दिया है. सोनिया गांधी ने शनिवार को लालू प्रसाद सेफोन पर बातचीत की और संकट के साथ होने की बात कही. सोनिया गांधी के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को फोन कर उनका कुशल पूछा. इधर, राजद ने 10 जुलाइ को 10, सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर लालू प्रसाद ने राजद विधायक दल की आवश्यक बैठक बुलायी है.

27 अगस्त की रैली में आने का सोनिया ने दिलाया भरोसा

बताया जाता है कि सोनिया गांधी ने राजद की 27 अगस्त की होने वाली रैली में आने का भरोसा भी दिलाया है. लालू के आवास से जुड़े सूत्र ने सोनिया गांधी के फोन की पुष्टि की है. लालू आवास में सोनिया का फोन वैसे समय में आया, जब राजग के राष्ट्रपति प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के समर्थन के मुद्दे पर असहमति के बाद महागठबंधन की एकजुटता पर सवाल उठाये जा रहे हैं.

सीबीआइ के छापे के दौरान शुक्रवार को राजद नेताओं के अलावा किसी और बड़े दल ने लालू परिवार की सुध नहीं ली थी. इससे कयास लगाया जा रहा था कि विपक्ष की राजनीति में लालू प्रसाद अकेले पड़ते जा रहे हैं. ऐसे में सोनिया गांधी के फोन को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें… महागठबंधन में एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए लालू से मिले कांग्रेस के नेता, जदयू अभी भी चुप

Next Article

Exit mobile version