आस्था: गुरु पूर्णिमा आज, कल से सावन शुरू

पटना : आज गुरु पूर्णिमा है, गुरु के प्रति नतमस्तक होकर कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है गुरु पूर्णिमा. आषाढ़ पूर्णिमा यानि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज सुबह से श्रद्धालु मंदिरों और गुरुधाम पहुंच कर अपने गुरु की पूजा अर्चना करेंगे़ वहीं, सोमवार से सावन का पावन महीना शुरू हो जायेगा. आज राजधानी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2017 8:04 AM
पटना : आज गुरु पूर्णिमा है, गुरु के प्रति नतमस्तक होकर कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है गुरु पूर्णिमा. आषाढ़ पूर्णिमा यानि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज सुबह से श्रद्धालु मंदिरों और गुरुधाम पहुंच कर अपने गुरु की पूजा अर्चना करेंगे़ वहीं, सोमवार से सावन का पावन महीना शुरू हो जायेगा. आज राजधानी में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा. आध्यात्मिक सत्संग समिति के तत्वावधान में लव-कुश टावर में गुरु व्यास पूजन उत्सव का आयोजन किया गया है.
समिति की महामंत्री सुषमा अग्रवाल ने बताया कि व्यास पूजन उत्सव में काफी संख्या में समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों के अलावा श्रद्धालु भक्तजन पधारेंगे. वहीं, श्री राधाकृष्ण प्रणामी मंदिर में गुरु पूजन किया जायेगा. देश- विदेश से भक्त यहां पधारेंगे. भजन-कीर्तन और प्रवचन होगा, शाम में भंडारा का भी आयोजन होगा. पंडित श्रीपति त्रिपाठी कहते हैं कि गुरु के लिए पूर्णिमा से बढ़ कर और कोई तिथि नहीं हो सकती. जो स्वयं में पूर्ण है, वही तो पूर्णत्व की प्राप्ति दूसरों को करा सकता है. पूर्णिमा के चंद्रमा की भांति जिसके जीवन में केवल प्रकाश है, वही तो अपने शिष्यों के अंत:करण में ज्ञान रूपी चंद्र की किरणों बिखेर सकता है. इस दिन हमें अपने गुरुजनों के चरणों में अपनी समस्त श्रद्धा अर्पित कर अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करनी चाहिए. सावन को लेकर शिवालयों में तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए मंदिरों की विशेष साज-सज्जा की गयी है. सावन के लिए शिव मंदिरों को बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है.

राजधानी के बोरिंग रोड चौराहा, सियाबिहारी कुंज ठाकुरबाड़ी, नागा बाबा ठाकुरबाड़ी, जलेश्वर महादेव मंदिर, बेली रोड स्थित विशाल शिव मंदिर, श्री कृष्णापुरी शिवालय, राजीव नगर शिव मंदिर, कंकड़बाग पंच शिव मंदिर व बोरिंग कैनाल रोड स्थित पंचमुखी महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version