पटना : बिहार विधानसभा की लोक लेखा समिति के सभापति और वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए यह कठोर अग्निपरीक्षा है. वे भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देकर और उनका समर्थन लेकर सत्ता में बने रहेंगे या अपने जीरो टोलरेंस की बात पर अडिगता दिखायेंगे. यादव ने कहा कि राजद और कांग्रेस के साथ राजनीतिक मजबूरी के कारण अग्निपथ पर चल रहे नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन के लिए यह कड़ी परीक्षा की घड़ी है.
नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार में भाजपा के साथ एनडीए के शासन काल में उन्हें कभी ऐसी नौबत नहीं आयी थी. भ्रष्टाचार या घपला-घोटाले का दाग तक तब के राजपाट में नहीं लगा. इसी आरोप में तो उन्होंने रातो रात तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से इस्तीफा ले लिया और पूर्व में भी दो मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाया था. अब तो महागठबंधन में शामिल सहयोगी दल के नेतागण ही ऐसे आरोपों में लिप्त हैं और उनके आवासों पर सीबीआई के छापे पड़ रहे हैं. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद भी अछूते नहीं रहे.