profilePicture

जनता के सुख-दुख में भागीदार बनेगी भाजपा : रामलाल

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने अपने तीन दिवसीय बिहार दौरे के अंतिम दिन पार्टी के सांसदों, विधायकों सहित सभी नेताओं को साफ शब्दों में कहा कि जनता के सुख-दुख में भागीदार बनें. समाज के सभी वर्ग के लोगों के बीच समन्वय स्थापित करें. उन्होंने संगठन को धारदार बनाने के लिए सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 8:43 AM
an image
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने अपने तीन दिवसीय बिहार दौरे के अंतिम दिन पार्टी के सांसदों, विधायकों सहित सभी नेताओं को साफ शब्दों में कहा कि जनता के सुख-दुख में भागीदार बनें. समाज के सभी वर्ग के लोगों के बीच समन्वय स्थापित करें. उन्होंने संगठन को धारदार बनाने के लिए सभी से जुट जाने को कहा. अपने दौरे के अंतिम दिन रविवार को रामलाल ने कई दौर में पार्टी नेताओं से लेकर कार्यालय के कर्मचारियों तक से बात की.
सबसे पहले पार्टी के सांसदों, विधायकों एवं विधान पार्षदों के साथ मैराथन बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से पार्टी की मजबूती में उनकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा हुई. रामलाल ने सांसदों, विधायकों व विधान पार्षदों से सीधा संवाद किया. बैठक में संगठन के विस्तार और उसकी मजबूती पर जोर दिया और कहा कि बूथ लेवल तक संगठन के धारदार बनाना है.
मोदी सरकार के द्वारा चलायी गयी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाकर उसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक ले जाने में भूमिका निभानी है. सरकार ने गरीबों के कल्याण हेतु कारगर कदम उठाये गये है एवं योजनाएं चलायी गयी हैं.
पार्टी के जिलाध्यक्षों व प्रवक्ताओं के साथ भी उन्होंने बैठक की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह सहित नंदकिशोर यादव, सीपी ठाकुर, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, अरुण कुमार सिन्हा, आरके सिन्हा भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version