Loading election data...

दो भाइयों की मौत, मुख्य सचिव, डीजीपी और रोहतास के डीएम-एसपी तलब

पटना : चाेरी के आरोप में अनुसूचित जाति के दो भाइयों की पिटाई से हुई मौत के मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव, डीजीपी, रोहतास के डीएम-एसपी को नोटिस भेजा है. आयोग ने उन्हें निर्देश दिया है कि 13 जुलाई को वे आयोग के दिल्ली स्थित कार्यालय में सशरीर मौजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 9:15 AM
पटना : चाेरी के आरोप में अनुसूचित जाति के दो भाइयों की पिटाई से हुई मौत के मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव, डीजीपी, रोहतास के डीएम-एसपी को नोटिस भेजा है. आयोग ने उन्हें निर्देश दिया है कि 13 जुलाई को वे आयोग के दिल्ली स्थित कार्यालय में सशरीर मौजूद रहें. यह घटना 28 जून की है. रोहतास जिले के कोचस इलाके में चोरी का आरोप लगा कर दो भाइयों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी.
मामले में अब तक कोई प्राथमिकी नहीं की गयी थी. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य योगेंद्र पासवान ने इस मामले में रोहतास जिला और पुलिस प्रशासन पर शाहाबाद के डीआइजी के दबाव में किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने आयोग की कार्रवाई के बारे में रविवार को जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version