दिल्ली में अग्रिम जमानत याचिका दायर करेगा लालू कुनबा
पटना : रेलवे के होटलों की नीलामी के मामले में सीबीआइ द्वारा नामजद अभियुक्त बनाये जाने के बाद लालू प्रसाद परिवार की अब पहली प्राथमिकता अग्रिम जमानत लेने की हो गयी है. कानून के जानकारों का कहना है कि अगले सप्ताह लालू परिवार की ओर से दिल्ली में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की जायेगी. […]
पटना : रेलवे के होटलों की नीलामी के मामले में सीबीआइ द्वारा नामजद अभियुक्त बनाये जाने के बाद लालू प्रसाद परिवार की अब पहली प्राथमिकता अग्रिम जमानत लेने की हो गयी है. कानून के जानकारों का कहना है कि अगले सप्ताह लालू परिवार की ओर से दिल्ली में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की जायेगी. कोशिश है कि जितनी जल्दी जमानत मिल जाये, उतना ही बेहतर होगा.
इसी सिलसिले में लालू प्रसाद कानून के जानकारों से सलाह ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को अभियुक्त बनाये जाने के बाद उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. सीबीआइ द्वारा दर्ज मामले में सभी पर गैरजमानतीय धारा लगायी गयी है. इसके बचाव के लिए तीनों को जमानत लेने की आवश्यकता है. बिना जमानत लिये नेताओं का राज्य में खुले रूप से घूमने से परहेज करना होगा.