मनी लाउंड्रिंग मामला : लालू की सांसद बेटी मीसा को ED का समन, दामाद शैलेश आज नहीं हुए पेश
नयी दिल्ली : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवऔर उनके परिवारके सदस्यों की मुश्किलें कमहोती नहीं दिख रही हैं. ताजा घटनाक्रम में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लाउंड्रिंग के एक मामले में लालू की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती को समन भेज कर 11 जुलाई, 2017 दिनमंगलवार को पेश होने का निर्देश दिया है. बता […]
नयी दिल्ली : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवऔर उनके परिवारके सदस्यों की मुश्किलें कमहोती नहीं दिख रही हैं. ताजा घटनाक्रम में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लाउंड्रिंग के एक मामले में लालू की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती को समन भेज कर 11 जुलाई, 2017 दिनमंगलवार को पेश होने का निर्देश दिया है. बता दें कि इससे पहले शनिवार को ईडी ने दिल्ली स्थित मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार से जुड़े तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरानईडी ने मीसा और उनके पति से करीब सात घंटें तक पूछताछ की थी. वहीं, मीसा को आज इडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होना था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वे पेश नहीं हो सके.
ED summons Lalu Prasad Yadav’s daughter Misa Bharti under Prevention of Money Laundering Act (PMLA)
ED summons Lalu Prasad Yadav's daughter Misa Bharti under Prevention of Money Laundering Act (PMLA)
— ANI (@ANI) July 10, 2017
आज हाजिर नहीं हुए शैलेश
आज मीसा भारती के साथ उनके पति शैलेश को भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए शैलेश आज उपस्थित नहीं हुए. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार की मिशैल कंपनी के शेयरों से जुड़े तमाम मामलों को लेकर उनसे गहन पूछताछ होने वाली है.
मीसाकीबढ़ सकती हैमुश्किलें
बताया जाता है कि नयी दिल्ली में शनिवार को सांसद मीसा भारती के तीन ठिकानों पर हुई छापेमारी में बरामद कागजात कीईडी फिलहाल जांचकररही है और इसी क्रम मेंमीसाको समन जारी कियागया है. ईडी फिलहाल उनकी फर्जी कंपनी ‘मिशैल पैर्क्स एंड इंपोर्टर प्राइवेट लिमिटेड’ से जुड़े घोटाले की ही जांच कर रही है. साथ ही मिशैल कंपनी के शेयरों के माध्यम से नयी दिल्ली के जाने-माने हवाला कारोबारी जैन बंधु के आठ हजार करोड़ की ब्लैक मनी को व्हाइट करने के घपले की छानबीन चल रही है. चर्चा है कि इन मामलों में सांसद मीसा भारती के खिलाफ ईडी के पास पर्याप्त सबूत मौजूद हैं. इस वजह से उनके खिलाफ भी जैन बंधु से जुड़े पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट) केस के अंतर्गत ही कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इस केस में उनकी मुसीबत बढ़नी तय मानी जा रही है.
गहन पूछताछ की तैयारी में ईडी
जैन बंधु से जुड़े मामले में अब तक की कागजी जांच के दौरान ईडी के पास मीसा की संपत्ति से जुड़े जितने भी मामले सामने आये थे, मुख्य रूप से उनका स्पॉट वेरीफिकेशन और इनके कागजात समेत कुछ अन्य बातों की जांच छापेमारी के दौरान की गयी.
मीसा के पास हैं ये रास्ते
कानूनी जानकारों की मानें, तो अब मीसा भारती को पीएमएलए की कार्रवाई से बचने के लिए यह साबित करना होगा, ये सभी जायदाद उनके अपने पैसे के हैं और उन पैसों का मुख्यस्रोत क्या है. अगर वह साबित नहीं कर पायी, तो सभी संपत्ति जब्त हो जायेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी.
मीसा-शैलेश से पूछताछ के बाद ईडी ने इन सामान को किया था जब्त
उल्लेखनीय है कि शनिवार को बेनामी संपत्ति मामले में फंसे लालू के दामाद शैलेश कुमार से ईडी ने लगातारसात घंटे तक पूछताछ की थी. शैलेश को सैनिक फार्म से लेकर किसी दूसरी अज्ञाक जगह पर ले जा कर पूछताछ की गयी. पूछताछ के बाद ईडी ने शैलेश के कागजात, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और मोबाइल को जब्त कर लिया थाऔर उनके कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी भी की थी. यह छापा लालू यादव के घर और ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी के सिर्फ 24 घंटों के अंदर ही उनकी बेटी मीसा भारती के तीन ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा था.
इन ठिकानों पर ईडीने मारा था छापा
इसके तहत दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में स्थित फार्म हाउस, बिजवासन और घिटोरनी में उनके ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा. मनी लांड्रिंग केस में यह छापेमारी की गयी. उनके सैनिक फार्म हाउस की कीमत 50 करोड़ मानी जाती है और यह 2.8 एकड़ में फैला हुआ है. वहीं,पूर्व में मीसा भारतीऔर उनके पति शैलेश से आयकर विभाग भी पूछताछ कर चुका है.