नीतीश से सुशील मोदी ने पूछा, तेजस्वी को बर्खास्त करने की हिम्मत दिखायेंगे?

पटना:भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी नेकहाहै कि सोमवार को राजद कीसंपन्न बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफा देने से इनकार करने के बाद अबमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास एक ही विकल्प बचा है कि वे तेजस्वी को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें. सुशील मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 6:17 PM

पटना:भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी नेकहाहै कि सोमवार को राजद कीसंपन्न बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफा देने से इनकार करने के बाद अबमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास एक ही विकल्प बचा है कि वे तेजस्वी को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें. सुशील मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात कहने वाले नीतीश कुमार का ही बयान है कि ‘मेरे कैबिनेट में कोई दागी नहीं रह सकता है. बिहार में मैं रहूंगा या भ्रष्टाचारी.’ भाजपा नेता ने सवाल करते हुए कहा कि नैतिकता के आधार पर गैसल रेल दुर्घटना और लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद इस्तीफा देने वाले नीतीशकुमार क्या तेजस्वी को बर्खास्त करने की हिम्मत दिखायेंगे?

सुशील मोदीनेआगे कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को महागठबंधन तोड़ने की साजिश बताने वाले शरद यादव भूल रहे हैं कि 2008 में ललन सिंह के साथ तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ज्ञापन देकर उन्होंने रेलवे के दो होटल के बदले डिलाइट कम्पनी को पटना में 3 एकड़ जमीन दिलवाने का आरोप में लालू प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

भाजपा नेता ने कहा कि आज की बैठक में तेजस्वी यादव के कार्यों की प्रशंसा करने वाले राजद नेता क्या तेजस्वी की वाहवाही इसलिए भी करेंगे कि इतनी कम उम्र में वह 750 करोड़ के मॉल, दिल्ली में करोड़ों के बंगले और हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति के मालिक बन बैठे हैं. भ्रष्टाचार के मामले में सजायफ्ता लालू प्रसाद और उनकी पार्टी से तेजस्वी के इस्तीफे की अपेक्षा कैसे की जा सकती है जो अपराध के अनेक संगीन मामलों में सजायफ्ता होने के बावजूद शहाबुद्दीन जैसे दुर्दांत को अपनी पार्टी में बना कर रखा है.

ये भी पढ़ें… मनी लाउंड्रिंग मामला : लालू की सांसद बेटी मीसा को ED का समन, दामाद शैलेश आज नहीं हुए पेश

Next Article

Exit mobile version