पटना : बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश के क्रम में आसमानी बिजली (वज्रपात) गिरने से उसके चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 37 पहुंच गयी है. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्युष अमृत ने बताया कि कल से अब तक वज्रपात की चपेट में आकर मरने वालों में वैशाली एवं रोहतास जिलों में 55, पटना में 4, बक्सर में 3, सारण, नालंदा और भोजपुर में 22 तथा अरेरिया, औरंगाबाद, सिवान, गोपालगंज एवं समस्तीपुर में एकएक व्यक्ति शामिल हैं.
प्रधान सचिवप्रत्युष अमृत ने बताया कि वज्रपात से मरने वाले के आश्रितों को सरकारी प्रावधान के तहत [8377] 44 लाख अनुग्रह अनुदान के तौर पर दिया गया है.