सावन: बारिश के बीच भोलेनाथ का जलाभिषेक

पटना : सुबह से ही बादलों की उमड़-घुमड़ के साथ सुहावना हुआ मौसम सावन के स्वागत का इजहार कर रहा था. कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश के साथ साक्षात इंद्रदेव भोलेनाथ के सम्मान में जैसे जलाभिषेक कर रहे हों. पटना में कुछ इसी तरह सावन का अागमन हुआ. संयोग भी दुर्लभ, सर्वार्थ सिद्धि योग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 8:07 AM
पटना : सुबह से ही बादलों की उमड़-घुमड़ के साथ सुहावना हुआ मौसम सावन के स्वागत का इजहार कर रहा था. कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश के साथ साक्षात इंद्रदेव भोलेनाथ के सम्मान में जैसे जलाभिषेक कर रहे हों. पटना में कुछ इसी तरह सावन का अागमन हुआ. संयोग भी दुर्लभ, सर्वार्थ सिद्धि योग और सोमवारी का. इसके साथ ही शिवालयों और मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

सुबह से ही भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए लोग शिव मंदिरों में पहुंचने लगे. सुबह 10 बजे के पहले रिमझिम बारिश हो रही थी, जो 12 बजे तक और तेज हो गयी. शिवालयों में खास कर महिलाओं की खूब भीड़ देखी गयी. इस सावन का इसलिए भी अधिक महत्व है क्योंकि बरसों बाद सावन की शुरुआत सोमवार से हुई है और समापन सोमवार को होगा.

बारिश के कारण घरों में भी हुई शिवजी की पूजा : राजधानी पटना में भक्तिमय माहौल देखने को मिला. हर-हर महादेव के जयकारों से माहौल शिवमय हो गया. स्थानीय बोरिंग रोड चौराहा शिव मंदिर, कंकड़बाग पंच शिव मंदिर, राजवंशी नगर शिव मंदिर, खाजपुरा शिव मंदिर, जलेश्वर महादेव मंदिर सहित सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ी. हालांकि जब बारिश तेज हुई, तो मंदिरों में भीड़ कम हो गयी. कुछ मुहल्लों में पानी भी भर गया, तो मंदिरों को छोड़ कर घरों में ही शिवजी की पूजा आराधना हुई. इधर सावन को देखते हुए शिव मंदिरों को खूब सजाया गया है. आचार्य पं श्रीपति त्रिपाठी कहते हैं कि सावन में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इनकी पूजा से दैविक, दैहिक और भौतिक कष्टों से मुक्ति मिलती है.
सांप लिये संपेरे मांगते रहे पैसे : पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर स्थित शिवमंदिर के बाहर श्रद्धालु शिवजी को जलार्पण के लिए पहुंचते हैं, तो पहले गेट पर ही आपका स्वागत कुछ सपेरे करते हैं. शिवजी के नाग का दर्शन कर लो, खुशियां आयेंगी. आप पैसे देंगे, तो आगे जाने का स्पेस मिलेगा वरना आपको वहीं पर रोक दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version