बदहाल: सड़क में छोटे-बड़े 53 गड्ढे, एक साल से है जर्जर, 2 किमी तक गड्ढे में एनएच 98
बिक्रम: राजधानी से महज 35 किलोमीटर दूर स्थित बिक्रम थाना से सर्वा भदसारा मोड़ तक एनएच 98 पिछले एक साल से जर्जर हो गई है. स्थिति ऐसी हो गयी है कि लोगो को अब पैदल चलना भी दूभर हो गया है. सड़क पर इतने सारे गड्ढ़े हो गये है कि चारपहिया वाहन भी अब चलने […]
बिक्रम: राजधानी से महज 35 किलोमीटर दूर स्थित बिक्रम थाना से सर्वा भदसारा मोड़ तक एनएच 98 पिछले एक साल से जर्जर हो गई है. स्थिति ऐसी हो गयी है कि लोगो को अब पैदल चलना भी दूभर हो गया है. सड़क पर इतने सारे गड्ढ़े हो गये है कि चारपहिया वाहन भी अब चलने लायक नहीं हैं. लोग इस रास्ते भगवान भरोसे ही यात्रा करते हैं. इन दो किलोमीटर खराब सड़क पर लगभग छोटे-बड़े 53 गड्ढ़े हैं. खराब सड़क के कारण कई बार गाड़ी पलटी मार दी है, जिसमें कई लोगो की अबतक जान भी जा चुकी है. जनता और सामाजिक कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल जिलाधिकारी व पथ निर्माण मंत्री से मिल कर अपनी शिकायत दर्ज करा चुका है.
फिर भी इस सड़क का जीर्णोद्धार नहीं हो पाया है. इस सड़क की बदहाली को लेकर पिछले माह स्थानीय लोगों ने शहीद चौक पर धरना दिया. तब एनएच 98 के अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मरम्मत करा दी जायेगी. किंतु दुर्भाग्य से अब तक सड़क की मरम्मत का कार्य नहीं हो पाया है जबकि इस मार्ग से प्रति दिन लगभग चार से पांच सौ छोटे बड़े वाहन चलते है. अधिकारियों में बात करे तो प्रतिदिन आम लोगों से लेकर अनुमंडलाधिकारी तक इस मार्ग से पटना आते जाते हैं. स्थानीय निवासियों में इस विकट समस्या का किसी तरह निदान ना देख जनप्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है. सड़क की बदहाल स्थिति पर नगरवासी मनोज कुमार ने बताया कि विधायक से लेकर सांसद कोई भी जनप्रतिनिधि इस सड़क को बनवाने के लिए गंभीर नहीं है. लोग विकास की चर्चा करते है और राजनीतिक मंच पर विकास की गुणगान करते हैं. राजधानी के निकट के क्षेत्र का यह हाल है तो और जिला का क्या कहा जाय.
वैश्य नेता बबलू कुमार गुप्ता ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति के कारण बिक्रम के लोगो की जीना दूभर हो गया है. घरों के नाली के पानी की निकासी नहीं होने के कारण बाजार में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इससे आने जाने में काफी परेशानी होती है. पिछले लग्न में इस मुहल्ले के लोगों को घर की बजाय शादी विवाह दूसरे जगहों से करना पड़ा. सड़क ठीक नहीं रहने से वाहन दुर्घटना बढ़ गयी है.