पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम होटल के बदले भूखंड मामले में सीबीआइ की प्राथमिकी में आने के बाद से पिछले पांच दिनों से चुप्पी साधे जदयू ने आज तेजस्वी से कहा कि वे खुद पर लगे आरोप के बारे में तथ्यों के साथ जनता बीच जाएं. जिसके बाद राजद ने कहा कि उनके इस्तीफा देने का कहीं कोई प्रश्न ही नहीं उठता. उधर, बदलते घटनाक्रम में मंगलवार देर शाम कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नीतीश कुमार से बात की. सूत्रों के अनुसार अगले चार-पांच दिनों में तेजस्वी यादव पर कोई फैसला लिया जा सकता है. हालांकिइनसबके बीच राजद ने एक बार फिर दोहराया कि तेजस्वी के इस्तीफे का कोई सवाल नहीं है.
राहुल ने की नीतीश से बात
समाचार पत्र एनबीटी में छपी रिपोर्ट में सूत्रों के हवालेसे बताया गया है कि मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नीतीश कुमार से बात की. सूत्रों के अनुसार इस दौरान राहुल ने बिहार में गठबंधन के मुद्दे पर जारी संकट से लेकर बाकी मुद्दों पर बात की. हालांकि दोनों दलों ने बातचीत के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया. लेकिन, सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार ने राहुलगांधी को अपने स्टैंड के बारे में बताया और राहुल ने उसे माना. अभी तक कांग्रेस राजद के करीब अधिक थी, लेकिन राहुल की नीतीश से बातचीत राजनीतिक घटनाक्रम में बदलाव का संकेत भी है.
जिनपर आरोप लगे हैं, पब्लिक डोमेन में विवरण रखें : जदयू
पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पार्टी विधानमंडल दल और पार्टी जिला अध्यक्षों की बैठक हुई जिसके बाद जदयू ने तेजस्वी से उनपर लगे आरोप के बारे में तथ्यों के साथ जनता बीच जाने को कहा. इस पर राजद ने कहा कि उनके इस्तीफा देने का कहीं कोई प्रश्न ही नहीं उठता.
जदयू की बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जदयू ने राष्ट्रीय राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनायी है. पार्टी की परंपरा और सिद्धांत में तथा अपनी कथनी और करनी में कभी अंतर नहीं किया चाहे वह सामाजिक अथवा राजनीतिक संदर्भ हो. उन्होंने होटल के बदले भूखंड मामले में सीबीआइ की प्राथमिकी में तेजस्वी का नाम आने पर उनका नाम लिये बिना उसकी ओर इशारा करते हुए कहा कि बिहार की जनता और पूरा देश इस बात को जानता है कि अपराध और भ्रष्टचार के मामले में हमारी परंपरा क्या रही है इसलिए हमारी पार्टी की यह अपेक्षा है कि जिनपर आरोप लगे हैं वह तथ्यों के साथ विवरण जनता की अदालत में पेश करें. तथ्यों का विवरण देना आपका दायित्व है और हम उम्मीद करते हैं कि वे तथ्यों का विवरण पेश करेंगे.
नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में 2005 में हमारी पार्टी के सत्ता में आने के बाद चाहे जीतन राम मांझी, रामाधार सिंह और आरएनसिंह का मामला हो, हमारे दल के इन लोगों के पर आरोप लगने पर हमने उदाहरण (मंत्रिमंडल से इस्तीफा) पेश किए हैं.
हम गठबंधन धर्म का पालन करना जानते है : जदयू
जदयू के अन्य प्रवक्ता अजय आलोक और राजीव रंजन के साथ जदयू के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते नीरज ने कहा कि गठबंधन धर्म का पालन करना हम जानते हैं. अंतिम दम तक गठबंधन धर्म का पालन करना चूंकि जनता का जनादेश है हम उसका पालन करते हैं लेकिन हम यह उम्मीद जरुर करते हैं कि अगर आरोप लगा है तो तथ्यों का पूर्ण विवरण जनता के बीच पेश किया जाना चाहिए क्योंकि यह जनमानस की अपेक्षा है तथा हम उम्मीद करते हैं कि ऐसा होगा.
यह पूछे जाने पर कि कल राजद विधानमंडल की बैठक के बाद उक्त दल के नेताओं ने यह स्पष्ट कर दिया था कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे, नीरज ने दोहराया कि हमने भी पूरी तौर पर आज की बैठक (जदयू विधानमंडल दल की बैठक) में यह तय कर लिया है कि हम गठबंधन धर्म का पालन करना जानते हैं, जिनपर आरोप लगा है, वह तथ्यों के साथ, पूर्ण विवरण के साथ जनता की अदालत और मीडिया के सामने पेश करें.
इस्तीफे का प्रश्न ही नहीं उठता : राजद
जदयू के इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि आप अवगत हैं कि तेजस्वी प्रसाद यादव का कार्य उपमुख्यमंत्री, पथ एवं भवन निर्माण मंत्री के रुप में अतिसंतोषजनक और सराहनीय रहा है तथा इस अवधि में उनपर कहीं भी कोई आरोप नहीं लगा है इसलिए उनके इस्तीफा का कहीं कोई प्रश्न ही नहीं उठता.
राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी राबडी देवी के आवास के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्वे ने कहा कि युवा नेता के रुप में अपनी लोकप्रियता का प्रभाव तेजस्वी यादव ने बिहार और तमाम लोगों पर डाला है. यह पूछे जाने पर कि जदयू ने कहा है कि उनपर जो आरोप लगे हैं, उस बारे में तथ्यों के साथ जनता बीच जाएं, पूर्वे ने कहा कि वे हमारे नेता हैं. हमारा जो स्टैंड है वह हमने आपके सामने रखा है.
लालू के आवास पहुंचे राजद के अन्य नेता नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में राजद की ओर से मंत्री आलोक मेहता एवं शिवचंद्र राम तथा पार्टी विधायक मुंद्रिका सिंह यादव और शक्ति सिंह ने भी ऐसे ही विचार व्यक्त किए. जदयू की ओर से तेजस्वी से उनपर लगे आरोप के बारे में पूर्ण तथ्यों के साथ जनता की अदालत के बीच जाने को कहे जाने और राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे सहित पार्टी के अन्य नेताओं के तेजस्वी के इस्तीफा से इंकार कर दिए जाने के बाद अब फिर से गेंद जदयू के पाले में चला गया है कि वह इसबारे में क्या निर्णय लेता है.
जदयू की ओर से 4 दिनों की मोहलत
नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में पूर्व मंत्री रहे जदयू के वरिष्ठ नेता रमई राम ने अपनी पार्टी की बैठक के बाद कहा कि तेजस्वी को जदयू की ओर से चार दिनों की मोहलत दी गयी है. इस बारे में जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद से जब सवाल किया गया तो उन्होंने इस बात से इंकार किया कि उनकी पार्टी की ओर से कोई मोहलत तय की गयी है.
लालू बोले, बिहार की राजनीति ‘चकाचक’
इस बीच करोड़ों रुपये के चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में रांची स्थित सीबीआइ की एक अदालत में पेश होने गए राजद प्रमुख लालू प्रसाद से जब पत्रकारों ने बिहार के राजनीतिक हालात के बारे में सवाल किया तो उन्होंने बिहार की राजनति को ‘चकाचक’ बताया.
करीब तीन घंटे चली जदयू की बैठक
जदयू की इस बैठक और इस बारे में उसका रुख स्पष्ट हो जाने के बाद रांची से आज देर शाम लालू के पटना लौटने के बाद उनके आवास पर राजद के नेताओं का जमवाड़ा लगना शुरू हो गया है. इससे पूर्व नीतीश आवास पर करीब तीन घंटे चली जदयू विधानमंडल दल, पूर्व विधायक, पार्टी पदाधिकारियों और जदयू जिला अध्यक्षों की बैठक के समाप्त होने पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जदयू विधान पार्षद राजकिशोर कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा कि कानून अपना काम करेगा और सरकार अपना काम करेगी.
‘जीरो टालरेंस’ के रुख से कोई समझौता नहीं होगा
उक्त बैठक में उपस्थित जदयू महासचिव संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान बताया कि राजग शासनकाल में गैसल ट्रेन हादसे के बाद नैतिक आधार पर उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था हालांकि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इसके पक्ष में नहीं थे. बैठक के पूर्व संजय झा और जदयू के अन्य नेताओं से स्पष्ट कर दिया कि भ्रष्टाचार के प्रति नीतीश कुमार के ‘जीरो टालरेंस ‘ के रुख से कोई समझौता नहीं होगा.
ये भी पढ़ें… JDU के अल्टीमेटम पर RJD का जवाब, तेजस्वी बने रहेंगे डिप्टी सीएम