JDU के अल्टीमेटम पर RJD का जवाब, तेजस्वी बने रहेंगे डिप्टी सीएम

पटना : बिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास परआज जदयूविधायकों,सांसदों आैरजिलापदाधिकारियों की चले चार घंटे की बैठक के बाद पार्टी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वह अपनी नीतियों से कोई भी समझौता नहीं करने वाला है. बैठकके बाद जदयू प्रवक्तानीरजकुमार ने तेजस्वी यादव का नाम लिये बगैर कहा कि जिनपर आरोप लग रहे हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 8:29 PM

पटना : बिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास परआज जदयूविधायकों,सांसदों आैरजिलापदाधिकारियों की चले चार घंटे की बैठक के बाद पार्टी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वह अपनी नीतियों से कोई भी समझौता नहीं करने वाला है. बैठकके बाद जदयू प्रवक्तानीरजकुमार ने तेजस्वी यादव का नाम लिये बगैर कहा कि जिनपर आरोप लग रहे हैं, वे जनता की अदालत में इस बारे में विवरण दें. वहीं, जदयू केबयान परपलटवारकरते हुएराजदने एकबार फिर अपना स्टैंड साफ करतेहुए कहा है कि तेजस्वी यादव किसी कीमत पर इस्तीफा नहीं देंगे.

दरअसल, बैठक के बादप्रेसवार्ता के दौरान जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पार्टी तेजस्वी यादव से आरोपों पर सफाई चाहती है. उन्होंने कहा कि हम गठबंधन धर्म का पालन करेंगे, मगर नीतीश कुमार भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति पर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सार्वजनिक तौर पर तथ्य रखें और अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दें.

वहीं जदयू के बैठक के बाद राजदके सभी कद्दावर नेता सूबे में जारी सियासी हलचल पर मंथन करने के लिए राबड़ी देवी के आवासपरपहुंचे. इसके कुछ ही देर बादराजदसुप्रीमो लालू यादव रांची से पटना अपने आवास पर पहुंचे. बताया जाता है कि उन्होंने आवास पर मौजूद सभी नेताओं के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की. राजद सुप्रीमो केसाथ बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री अब्दुलगफूर नेपत्रकारों से बातचीत में कहा कि तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे.

बता दें कि बिहार सरकार में सहयोगी राजद प्रमुख लालू यादव औरउनकेपरिवारसेजुड़े बारह ठिकानों पर सीबीआइने शुक्रवार को छापेमारीकीथी.साथ ही सीबीआइ की आेरसे दर्ज एफआइआर मेंतेजस्वी यादव का नाम आने के बाद से विपक्ष लगातारउनकेइस्तीफेकीमांग कररहा है. इसीकेमद्देनजर सबकी निगाहें आज जदयू की बैठक पर टिकी हुयी थी. उधर, जदयू की बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेतारमई राम ने पत्रकारों से बातचीत मेंकहा कि तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर जदयू चार दिन बाद कोई निर्णय लेगा और इसपरफैसला लेने के लिए नीतीश कुमार को पार्टी ने अधिकृत किया है.

ये भी पढ़ें… लालू फैमिली से नीतीश को अलग होने की जरूरत : चिराग पासवान

Next Article

Exit mobile version