इडी ने मीसा भारती से की मैराथन पूछताछ
नयी दिल्ली (ब्यूरो) : बेनामी संपत्ति मामले में लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती से इडी ने मैराथन पूछताछ की. पूछताछ के दौरान मीसा से फार्म हाउस की खरीद के लिए पैसे के स्रोत के बारे में पूछा गया. इसके अलावा मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स में किन लोगों ने निवेश किया है और कंपनी क्या […]
नयी दिल्ली (ब्यूरो) : बेनामी संपत्ति मामले में लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती से इडी ने मैराथन पूछताछ की. पूछताछ के दौरान मीसा से फार्म हाउस की खरीद के लिए पैसे के स्रोत के बारे में पूछा गया.
इसके अलावा मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स में किन लोगों ने निवेश किया है और कंपनी क्या काम करती है, इस विषय में भी विस्तार से पूछताछ की गयी. सूत्रों के मुताबिक मीसा से यह भी सवाल पूछा गया कि आखिर इतनी महंगी संपत्ति उन्हें इतने कम पैसे में क्यों दिये गये? छापे के दौरान जब्त दस्तावेजों के अलावा सीए राजेश अग्रवाल और जैन बंधुओं से संबंध को लेकर विस्तृत सवाल पूछे गये.
सूत्रों का कहना है कि मीसा कई प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर नहीं दे पायी. साथ ही कई मामलों में याद न होने की बात भी कही. उनके साथ उनके पति शैलेश भी प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में मौजूद थे. इस पूछताछ के आधार पर इडी तय करेगा कि इस मामले में मामला दर्ज किया जाये या नहीं. सूत्रों का कहना है कि मीसा और शैलेश के खिलाफ प्रीवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी है. पूछताछ के लिए दोनों को फिर बुलाया जा सकता है. गौरतलब है कि शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय ने मीसा के तीन फार्म हाउस पर छापेमारी की थी. पहले ही आयकर विभाग इस मामले की जांच कर रहा है.