बिहार की जनता ने भाजपा को नकार दिया है : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि बिहार की जनता भाजपा को नकार चुकी है. इसके बाद भी सुशील मोदी सत्ता के लिए बेचैन हो रहे हैं. सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के पास वो तंत्र है जिससे सभी काबू में रहते हैं. वे ना किसी को फंसाते […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि बिहार की जनता भाजपा को नकार चुकी है. इसके बाद भी सुशील मोदी सत्ता के लिए बेचैन हो रहे हैं. सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के पास वो तंत्र है जिससे सभी काबू में रहते हैं. वे ना किसी को फंसाते हैं और ना ही बचाते हैं. कानून अपना काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी.
उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के मंसूबे पर सवाल खड़ा करना, सूरज को दीया दिखाना है. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. भाजपा जान लें सरकार रहे या जाये, नीतीश कुमार भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था तोड़ने वालों के साथ कभी समझौता नहीं कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने उनकी छवि और कार्यकुशलता के लिए अपना विश्वास दिया है. मुख्यमंत्री बिहार की जनता की आवाज सुनते हैं. जनता के हित में काम करते हैं.