एनएच 80 की मरम्मत कर रहे ठेकेदार बाबा प्रोजेक्ट्स डिबार
कहलगांव-पीरपैंती सड़क निर्माण में कांट्रैक्टर की लापरवाही उजागर पटना : एनएच 80 में कहलगांव से पीरपैंती के बीच सड़क निर्माण में कांट्रैक्टर बाबा प्रोजेक्ट्स की लापरवाही सामने आने पर उसे डिबार घोषित कर दिया गया है. अब बाबा प्रोजेक्ट्स को अगले किसी टेंडर में भाग लेने से वंचित कर दिया गया है. पीरपैंती से कहलगांव […]
कहलगांव-पीरपैंती सड़क निर्माण में कांट्रैक्टर की लापरवाही उजागर
पटना : एनएच 80 में कहलगांव से पीरपैंती के बीच सड़क निर्माण में कांट्रैक्टर बाबा प्रोजेक्ट्स की लापरवाही सामने आने पर उसे डिबार घोषित कर दिया गया है. अब बाबा प्रोजेक्ट्स को अगले किसी टेंडर में भाग लेने से वंचित कर दिया गया है. पीरपैंती से कहलगांव के बीच सड़क निर्माण की समीक्षा के बाद कांट्रैक्टर बाबा प्रोजेक्ट्स पर कार्रवाई हुई है. इस मामले में तत्कालीन जूनियर व असिस्टेंट इंजीनियर को पहले ही निलंबित किया जा चुका है. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि काम में लापरवाही को लेकर कांट्रैक्टर बाबा प्रोजेक्ट्स को डिबार किया गया है.
पीरपैंती से कहलगांव के बीच सड़क निर्माण की प्रगति व सड़क की स्थिति पथ निर्माण विभाग के एनएच विंग के मुख्य अभियंता राम अवधेश कुमार ने समीक्षा कर विभागीय प्रधान सचिव को रिपोर्ट सौंप दी है. इसमें कहा कि सड़क निर्माण में स्वीकृत ग्रेडिंग के मैटेरियल के नहीं होने के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है. शिवनारायणपुर के समीप क्षतिग्रस्त सड़क को जीएसबी मैटेरियल से ठीक किया गया, लेकिन जीएसबी में न्यून साइज के एग्रग्रेट की मात्रा अधिक होने के कारण क्षतिग्रस्त हो रहा है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि कांट्रैक्टर, तत्कालीन जूनियर व असिस्टेंट इंजीनियर व कार्यपालक अभियंता की अदूरदर्शिता के कारण सड़क की ऐसी स्थिति बनी हुई है. इसके लिए उन सबों को जिम्मेवार माना गया है.
प्रभात खबर ने किया था उजागर
एनएच 80 सड़क की स्थिति को प्रभात खबर ने प्रमुखता से उजागर किया था. कहलगांव से पीरपैंती के बीच शिवनारायणपुर के समीप सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने से वाहनों का चलना कठिन था. जबकि सड़क निर्माण का काम चल रहा है. खबर छपने के बाद जीएसबी मैटेरियल देकर सड़क को ठीक करने का काम हुआ, लेकिन जीएसबी में न्यून साइज के एग्रीग्रेट की मात्रा अधिक होने के कारण सड़क पुन: क्षतिग्रस्त हो रहा है.