पटना : बिहार में महागठबंधन के भविष्य को लेकर चल रही रस्साकस्सी के बीच पूर्व राज्यसभा सांसद शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. शिवानंद तिवारी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा है कि नीतीश के अगल-बगल में बैठनेवाले लोग हरिश्चंद्र की औलाद हैं क्या ? उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है, जनता से कुछ छुपा हुआ नहीं है. महागठबंधन के बारे में नीतीश क्या फैसला लेंगे, यह हम नहीं कह सकते, लेकिन इतना हम कह सकते हैं कि मेरा दिमाग सीधा चलता है और नीतीश कुमार का टेढ़ा-मेढ़ा.
हाल के दिनों में शिवानंद तिवारी की नजदिकियां लालू से बढ़ी हैं और उन्होंने उनके आवास पर जाकर कई बार मुलाकात की. सीबीआई छापेमारी के दिन भी शिवानंद तिवारी लालू आवास पर पहुंचने वाले पहले नेता थे. शिवानंद तिवारी लगातार लालू के करीबी बने हुए हैं. मंगलवार को जदयू की हुई बैठक के बाद शिवानंद की यह प्रतिक्रिया आयी है. केंद्र सरकार पर पलटवार करते हुए तिवारी ने कहा कि देश भर की रीजनल पार्टियों को भाजपा के इशारे पर फंसाया जा रहा है. मोदी सरकार सीबीआई के जरिये 2019 की लड़ाई की तैयारी कर रही है, लेकिन भाजपा को सफलता मिलने वाली नहीं है. वहीं, राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि तेजस्वी के इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं है.
उधर, प्रतिक्रिया के जवाब में जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि चांद में दाग हो सकता है, लेकिन नीतीश कुमार में नहीं. संजय सिंह ने कहा कि नीतीश अपने स्टैंड पर काम करते हैं और हर स्थिति से निबटने में सक्षम हैं.
यह भी पढ़ें-
BIHAR POLITICS : बड़े सवाल, 27 अगस्त को रैली होगी की नहीं और कौन बनेगा डिप्टी सीएम ?