बिहार : महागठबंधन के भविष्य और तेजस्वी यादव को लेकर मंगलवार को जदयू की चली मैराथन बैठक के अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं कि जुबानी जंग का दौर शुरू हो गयी है. जदयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने एक बड़ा बयान देकर सियासत तेज कर दी है. अजय आलोक ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में कहा कि राजद महागठबंधन को बचाने के लिए तेजस्वी यादव पर जल्द निर्णय ले. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी भी सिद्धांतों से समझौता न किया है और ना करेंगे. वो कभी गलत फैसला नहीं ले सकते हैं.
इससे पूर्व राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे. वहीं दूसरी ओर कैबिनेट की बैठक में जाते वक्त अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि राजद विधानमंडल दल ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है और हम उस पर कायम हैं. जदयू नेता श्याम रजक ने कहा है कि नीतीश कुमार नीति और सिद्धांत पर चलने वाले नेता हैं और उनके पीछे हटने का सवाल ही नहीं पैदा होता. कौन क्या बोलता है, इससे कोई मतलब नहीं है.
बुधवार सुबह बिहार में राजनीति उस वक्त गरमा गयी, जब पूर्व राज्यसभा सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि क्या नीतीश कुमार के अगल-बगल बैठने वाले लोग हरिश्चंद्र की औलाद हैं.
यह भी पढ़ें-
नीतीश पर शिवानंद का बड़ा हमला, कहा- उनके अगल-बगल बैठनेवाले हरिश्चंद्र की औलाद हैं क्या ?