VIDEO : बिहार में उपमुख्यमंत्री के बॉडीगार्ड ने किस मीडियाकर्मी के साथ की बदसलूकी, जानिए…
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सुरक्षा में लगे सुरक्षा गार्ड्स ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की. सुरक्षाकर्मी ने सबसे पहले कशिश न्यूज चैनल के कैमरामैन सुनील कुमार के साथ धक्का-मुक्की की. इसके बाद उनके कैमरे को गिराने की कोशिश की गयी. इस दौरान […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सुरक्षा में लगे सुरक्षा गार्ड्स ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की. सुरक्षाकर्मी ने सबसे पहले कशिश न्यूज चैनल के कैमरामैन सुनील कुमार के साथ धक्का-मुक्की की. इसके बाद उनके कैमरे को गिराने की कोशिश की गयी. इस दौरान बीच-बचाव करने आये अन्य पत्रकारों पर भी सुरक्षाकर्मियों ने हमला बोला. मालूम हो कि कशिश न्यूज चैनल मधुबनी जिले के बेनीपुर विधानसभा सीट से विधायक सुनील कुमार चौधरी का है, जो जदयू कोटे से विधायक हैऔर वर्तमान में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. जदयू और राजद के बीच की तल्खी अब बंद कमरे से बाहर आने लगी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मीडियाकर्मियों से जमकर धक्का-मुक्कीकेदौरान कई पत्रकारों को चोटें लगी है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुएघटना को दुर्भाग्यपूर्णबताया.उन्होंने बताया कि मीडिया पर हमलाअशोभनीय और अक्षम्य है. वहीं, भाजपानेता नित्यानंद राय ने की पत्रकारों पर हमले की निंदाकरतेहुएकहा किलालूप्रसाद यादव के कुनबे का ये पुराना इतिहास रहा है.
जानकारी के मुताबिक कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेकर जैसे ही तेजस्वी यादव बाहर निकले वैसे ही मीडियाकर्मियों ने उनका पक्ष जानने की कोशिश की. इस दौरान पत्रकारों की भीड़ कुछ ज्यादा थी. जब पत्रकार सवाल पूछने की कोशिशलगेतभी तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मी मीडिया वालों से ही उलझ गए. इस दौरान कई पत्रकार जख्मी हुए है. मीडियाकर्मी भी तेजस्वी के सुरक्षाकर्मियों की इस हरकत से हैरान रह गए.प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो तेजस्वी के सुरक्षा में तैनात कर्मियों खुलेआम मीडियावालों को धमकी देते नजर आए. मौके पर जुटे पत्रकार अपने साथ हुए इस अप्रत्याशित घटना से सकते में थे, लेकिन सुरक्षाकर्मी मानने को तैयार नहीं थे.