पटना :भाजपा के वरिष्ठ नेतासुशील कुमार मोदीने कहा है कि सीबीआइ की एफआइआर के अभियुक्त राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर बेनामी संपत्ति हासिल करने का आरोप तब का है जब वह ‘निमुछिया’ नहीं बल्कि दाढ़ी-मूंछ वाले बालिग हो चुके थे.उन्होंने कहाकि नाबालिग होने का गाल बजा कर तेजस्वी अपने अपराधों पर पर्दा नहीं डाल सकते हैं.सुशील मोदी ने साथहीकहाकि तेजस्वी के मीडिया के साथ गाली-गलौज करने, मीडियाकर्मियों पर हमला करवाने और मीडियाकर्मी को एंटी नेशनल कहने से उनके भ्रष्टाचार की सच्चाई छुप नहीं सकती है.
भाजपा नेता ने कहा कि क्या तेजस्वी यादव यह ऐलान करेंगे कि जिस डिलाइट कंपनी द्वारा दी गयी 3 एकड़ जमीन पर उनका 750 करोड़ का मॉल बन रहा है वह उसके मालिक नहीं है? क्या वह ऐलान करेंगे कि दिल्ली के डी-1008, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित 115 करोड़ का चार मंजिला मकान उनका नहीं है? क्या वह ऐलान करेंगे कि पटना की जिस जमीन पर पेट्रोल पम्प बना है वह उनकी नहीं है? क्या तेजस्वी यह ऐलान भी करेंगे कि सरला गुप्ता व प्रेमचन्द गुप्ता ने अपनी वर्षों पुरानी कंपनी सहित करोड़ों की जमीन उन्हें नहीं दी है?
सुशील मोदी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेपूर्व सीएम जीतन राम मांझी सहित आधे दर्जन मंत्रियों को इस्तीफा देने के लिए कोई मोहलत नहीं दी तो फिर तेजस्वी को क्यों? क्या कभी भी कोई अपराधी अपना अपराध स्वीकार करता है? जब राजद, लालू परिवार और तेजस्वी ने इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है तब क्या सीएम को अब उन्हें बर्खास्त करने की हिम्मत नहीं दिखाना चाहिए?