9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफआइआर का मतलब इस्तीफा नहीं होता : लालू

रांची : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि एफआइआर का मतलब इस्तीफा नहीं होता है. ऐसे तो किसी पर किसी के खिलाफ एफआइआर करा कर पद से हटा दिया जाये. भाजपा के कई मंत्री ऐसे हैं, जो चार्जशीटेड हैं, तो उन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती? देश में राजनीति का स्तर गिरता जा रहा […]

रांची : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि एफआइआर का मतलब इस्तीफा नहीं होता है. ऐसे तो किसी पर किसी के खिलाफ एफआइआर करा कर पद से हटा दिया जाये. भाजपा के कई मंत्री ऐसे हैं, जो चार्जशीटेड हैं, तो उन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती? देश में राजनीति का स्तर गिरता जा रहा है. केवल लालू और उनके परिवार, ममता दीदी, झारखंड में हेमंत सोरेन को ही टारगेट किया जा रहा है.
श्री प्रसाद बुधवार की देर शाम गेस्ट हाउस में बातचीत कर रहे थे. वह चारा घोटाले के एक मामले में कोर्ट में गवाही देने के लिए यहां आये हैं. उन्होंने कहा कि यह केवल भाजपा का षड्यंत्र है. तेजस्वी के खिलाफ भी साजिश हो रही है. भाजपा बिहार में सरकार को आपस में भिड़ाना चाहता है. जनता सरकार है, जनता इसका जवाब देगी. अभी राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति चुनाव होना है और मुझे केस में उलझा दिया गया है.
तेजस्वी यादव को इस्तीफा देने की जदयू की नसीहत के बारे में पूछे जाने पर श्री प्रसाद ने कहा कि यह तो जदयू का मामला है. सही तो जदयू के लोग ही बतायेंगे. हमारा महागठबंधन मजबूत है. कोई परेशानी नहीं है. भाजपा चाहता है कि डेपुटेशन लेकर सरकार बनाये लेकिन ऐसा नहीं होगा. सारे सवालों का जवाब सही जगह पर दिया जायेगा. समय आयेगा तो जवाब देंगे.
व्यापम घोटाला व चावल घोटाले में क्या कार्रवाई हुई?
श्री प्रसाद ने कहा कि मध्यप्रदेश में व्यापम घोटाला और छत्तीसगढ़ में चावल घोटाला हुआ, उसमें क्या कार्रवाई हुई? पीएम बतायेंगे? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआइ ने कार्रवाई शुरू की, तो पीएम मोदी ने सारे लोगों को खुद से क्लीन चीट दे दिया. देश घोषित इमरजेंसी झेल रहा है:
श्री प्रसाद ने कहा कि देश घोषित इमरजेंसी झेल रहा है. देश पर खतरा है. भगवान के दर्शन करने वालों को जान गंवानी पड़ रही है. छोटे व्यापारी परेशान हैं. लोगों को इनकम टैक्स का नोटिस भेजवा कर डराया जा रहा है.
प्रभात खबर अच्छा, तरीके से बातों को रखता है:
श्री प्रसाद ने प्रभात खबर की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर काफी अच्छा है. तरीके से बातों को रखता है. रांची में तो अच्छा है, पटना संस्करण भी काफी बेहतर है.
राजद विधायक दल ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है : सिद्दीकी
पटना : वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे के सवाल पर कहा कि पार्टी विधायक दल की बैठक के बाद हमने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. भाजपा अपने चार्जशीटेड नेताओं पर चुप क्यों है? भाजपा बिहार की सरकार को गिराने की साजिश रच रही है, लेकिन यह सफल नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें