10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी अपराधों पर परदा नहीं डाल सकते : मोदी

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सीबीआइ की एफआइआर के अभियुक्त तेजस्वी यादव पर बेनामी संपत्ति हासिल करने का आरोप तब का है जब वह ‘निमुछिया’ नहीं बल्कि दाढ़ी-मूंछ वाले बालिग हो चुके थे. नाबालिग होने का गाल बजा कर तेजस्वी अपने अपराधों पर पर्दा […]

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सीबीआइ की एफआइआर के अभियुक्त तेजस्वी यादव पर बेनामी संपत्ति हासिल करने का आरोप तब का है जब वह ‘निमुछिया’ नहीं बल्कि दाढ़ी-मूंछ वाले बालिग हो चुके थे. नाबालिग होने का गाल बजा कर तेजस्वी अपने अपराधों पर पर्दा नहीं डाल सकते हैं. मोदी ने कहा कि तेजस्वी के मीडिया के साथ गाली-गलौज करने, मीडियाकर्मियों पर हमला करवाने और मीडियाकर्मी को एंटी नेशनल कहने से उनके भ्रष्टाचार की सच्चाई छुप नहीं सकती है.
मोदी ने कहा कि क्या तेजस्वी यादव यह ऐलान करेंगे कि जिस डिलाइट कंपनी द्वारा दी गई तीन एकड़ जमीन पर उनका 750 करोड़ का मॉल बन रहा है वह उसके मालिक नहीं है. क्या वह ऐलान करेंगे कि दिल्ली के डी-1008, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित 115 करोड़ का चार मंजिला मकान उनका नहीं है. क्या वह ऐलान करेंगे कि पटना की जिस जमीन पर पेट्रोल पंप बना है वह उनकी नहीं है. क्या तेजस्वी यह ऐलान भी करेंगे कि सरला गुप्ता व प्रेमचन्द गुप्ता ने अपनी वर्षों पुरानी कंपनी सहित करोड़ों की जमीन उन्हें नहीं दी है.
जब मुख्यमंत्री ने जीतनराम मांझी सहित आधे दर्जन मंत्रियों को इस्तीफा देने के लिए कोई मोहलत नहीं दी तो फिर तेजस्वी को क्यों. क्या कभी भी कोई अपराधी अपना अपराध स्वीकार करता है. जब राजद, लालू परिवार और तेजस्वी ने इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है तब क्या सीएम को अब उन्हें बरखास्त करने की हिम्मत नहीं दिखानी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें