बिहार प्रशासनिक सेवा के तीन पदाधिकारियों का तबादला
11 डीडीसी को अतिरिक्त प्रभार पटना : बिहार प्रशासनिक सेवा के तीन पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें उच्च जाति आयोग की सचिव मधुरानी ठाकुर को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में अपर सचिव, पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे अरुण कुमार झा को सचिव, उच्च जाति आयोग और अलामा मुख्तार को मधेपुरा का वरीय […]
11 डीडीसी को अतिरिक्त प्रभार
पटना : बिहार प्रशासनिक सेवा के तीन पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें उच्च जाति आयोग की सचिव मधुरानी ठाकुर को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में अपर सचिव, पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे अरुण कुमार झा को सचिव, उच्च जाति आयोग और अलामा मुख्तार को मधेपुरा का वरीय उपसमाहर्त्ता बनाया गया है. इसके अलावा विभिन्न जिलों में तैनात बिप्रसे के 11 डीडीसी को उसी जिला में अपर समाहर्त्ता का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव गौतम पासवान को महादलित आयोग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
बिप्रसे के 115 पदाधिकारियों को उपसचिव रैंक में प्रोन्नति
राज्य सरकार ने बिप्रसे के 115 पदाधिकारियों को उपसचिव व समकक्ष रैंक में प्रोन्नति प्रदान की है. इसमें 22 अनुमंडलों खड़िया, वैशाली, डुमरांव, पालीगंज, बांका, समस्तीपुर, मुंगेर, पकड़ीदयाल, महनार, निर्मली, मधेपुरा सदर, हाजीपुर, विक्रमगंज, दरभंगा सदर, रक्सौल, बेगूसराय सदर, अररिया, दानापुर, शेरघाटी, पूर्णिया, कहलगांव और रोहतास के एसडीओ भी शामिल हैं.