मोबाइल दुकान में चार लाख की चोरी
जगदेव पथ टमटम पड़ाव मार्ग जाम कर की आगजनी फुलवारीशरीफ : मोबाइल दुकान का शटर उखाड़ कर चोरों ने चार लाख रुपये के मोबाइल और 15 हजार नकद उड़ा लिये. दुकान में चोरी की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय गंज के दुकानदार आक्रोशित होकर सड़क पर उतर पड़े. लोगों ने जगदेव पथ टमटम पड़ाव मार्ग को […]
जगदेव पथ टमटम पड़ाव मार्ग जाम कर की आगजनी
फुलवारीशरीफ : मोबाइल दुकान का शटर उखाड़ कर चोरों ने चार लाख रुपये के मोबाइल और 15 हजार नकद उड़ा लिये. दुकान में चोरी की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय गंज के दुकानदार आक्रोशित होकर सड़क पर उतर पड़े. लोगों ने जगदेव पथ टमटम पड़ाव मार्ग को जाम कर आगजनी करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. दुकानदारों ने एक घंटे तक आवागमन बाधित कर लगातार हो रही चोरी के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया.
करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत कराया और सड़क जाम हटाया. बुधवार की सुबह लोगों ने देखा कि निर्भय सिन्हा की मीठी मोबाइल शॉप का शटर उखाड़ा हुआ है. इसके बाद निर्भय सिन्हा को खबर की गयी. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोर चार लाख के कीमती मोबाइल, लैपटॉप, चार्जर, नकद 15 हजार आदि ले भागे हैं.
सीसीटीवी में कैद हुए चोर : इधर, दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज में तीन चोरों की तस्वीर कैद हो गयी हैं . चेहरे पर गमछा लगाये चोरों ने बारी-बारी से दुकान में प्रवेश किया और कीमती मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामान को बैग में भरने लगे. इस मोबाइल शॉप के अलावा बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी में भी तीन चोरों की फुटेज मिली है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में लगी है.