पांच जोड़ी साप्ताहिक एक्सप्रेसों का सुल्तानगंज में होगा ठहराव

पटना : श्रावणी मेला के दौरान देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है. इन श्रद्धालुअों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल ने पांच जोड़ी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुल्तानगंज में सुनिश्चित किया है. इन ट्रेनों का ठहराव दो मिनट के लिये किया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 8:25 AM
पटना : श्रावणी मेला के दौरान देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है. इन श्रद्धालुअों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल ने पांच जोड़ी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुल्तानगंज में सुनिश्चित किया है. इन ट्रेनों का ठहराव दो मिनट के लिये किया गया है.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 12253/12254 यशवंतपुर-भागलपुर-यशवंतपुर, ट्रेन संख्या 13423/13424 भागलपुर-अजमेर-भालगलपुर, ट्रेन संख्या 13429/13430 मालदा टाउन-आनंद विहार-मादला टाउन, ट्रेन संख्या 14003/14004 मालदा टाउन-नयी दिल्ली-मालदा टाउन और ट्रेन संख्या 15619/15620 गया-कामाख्या-गया आदि साप्ताहिक ट्रेनें शामिल हैं.
इन ट्रेनों का ठहराव मेला के दौरान किया गया है. इसके साथ ही मेले के दौरान किऊल व जमालपुर के बीच चलनेवाली ट्रेन संख्या 73426 डेमू सवारी गाड़ी का परिचालन विस्तार सुल्तानगंज तक किया गया है.

Next Article

Exit mobile version