भ्रष्टाचार के आरोप में दो अफसर बरखास्त

पटना: खनन एवं भूतत्व विभाग के दो अधिकारियों को बरखास्त कर दिया गया है. इनमें गया के तत्कालीन सहायक खनन पदाधिकारी श्याम नारायण सिंह व गया के ही तत्कालीन खान निरीक्षक मोतीलाल सिंह शामिल हैं. विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार सिंह ने कहा कि भ्रष्ट लोकसेवकों के खिलाफ शुरू किये गये अभियान के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2014 8:40 AM

पटना: खनन एवं भूतत्व विभाग के दो अधिकारियों को बरखास्त कर दिया गया है. इनमें गया के तत्कालीन सहायक खनन पदाधिकारी श्याम नारायण सिंह व गया के ही तत्कालीन खान निरीक्षक मोतीलाल सिंह शामिल हैं. विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार सिंह ने कहा कि भ्रष्ट लोकसेवकों के खिलाफ शुरू किये गये अभियान के तहत इन्हें बरखास्त किया गया है.

श्यामनारायण सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का मामला: श्याम नारायण सिंह के खिलाफ निगरानी ने आय के ज्ञात स्नेत से अधिक संपत्ति अर्जित करने का एक मामला दर्ज कर रखा था. उनके आवासीय ठिकानों पर छापेमारी कर डेढ़ करोड से भी अधिक की चल व अचल संपत्ति का परदाफाश किया गया था.

विभाग के प्रधान सचिव के अनुसार श्याम नारायण सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही का भी संचालन किया और उन्हें भ्रष्टाचार में लिप्त होने का दोषी माना गया.

रिश्वतखोरी के मामले में पकड़े गये थे मोतीलाल सिंह : इसी तरह, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गया के तत्कालीन खान निरीक्षक मोतीलाल सिंह को पिछले दिनों रिश्वतखोरी के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. उन्हें जेल में भी रहना पड़ा था, लेकिन जमानत मिलने के बाद उन्हें निलंबनमुक्त कर दिया गया था. इस बीच विभागीय कार्यवाही में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप साबित हो गये. इन दोनों को विभाग ने शुक्रवार को बरखास्त करने का आदेश जारी कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version