पटना जू के दो बाघ के शावकों का होगा नामकरण संस्कार
पटना : बिहार की राजधानी पटना में स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान के दो बाघ शावकों का नामकरण किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक आगामी 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर में जू प्रशासन इनका नामकरण करेगा. जू अधिकारियों ने बताया कि जैविक उद्यान में बाघिन सवर्णा बाघिन और बाघ भीमा के दो बच्चों […]
पटना : बिहार की राजधानी पटना में स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान के दो बाघ शावकों का नामकरण किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक आगामी 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर में जू प्रशासन इनका नामकरण करेगा. जू अधिकारियों ने बताया कि जैविक उद्यान में बाघिन सवर्णा बाघिन और बाघ भीमा के दो बच्चों का नामकरण किया जायेगा. अधिकारियों ने बताया कि उस दिन के लिये खास तैयारी की जा रही है. बाघ के शावकों का नामकरण बच्चे करेंगे. उस दिन पेंटिंग और क्विज का आयोजन किया जायेगा. इसमें छात्रों के साथ आम लोग भी हिस्सा लेंगे.
ज्ञात हो कि पटना जू में अभी सात बाघ हैं. इसमें दो शावक हैं. शावक एक नर और एक मादा है. अन्य पांच बाघ में तीन नर और दो मादा हैं. जू में बाघ भीमा और बाघिन सवर्णा से बाधों का परिवार बढा है. 2011 में हैदराबाद जू से तीन साल पहले सवर्णा को लाया गया था. 2014 में सवर्णा ने चार शावकों को जन्म दिया था, जिसमें एक शावक की मौत हुई और तीन बचे.
यह भी पढ़ें-
पटना जू में अनोखे ढंग से हो रही मोबाइल चोरी, 108 कैमरे भी नाकाम