20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD विधायक का JDU पर वार, कहा- तेजस्वी नहीं देंगे इस्तीफा, हमारे पास 80 MLA, हम जो चाहेंगे वही होगा

पटना : बिहार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर महागठबंधन में जारी सियासी बयानबाजी के बीच राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने आज बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर जदयू के स्टैंड पर पलटवार करते हुए पटना के मनेर विधानसभा से राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजस्वी […]

पटना : बिहार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर महागठबंधन में जारी सियासी बयानबाजी के बीच राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने आज बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर जदयू के स्टैंड पर पलटवार करते हुए पटना के मनेर विधानसभा से राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजस्वी यादव किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं देंगे. भाई वीरेंद्र ने आगे कहा किराजदके पास 80 विधायक है और जो हम चाहेंगे वही होगा. किसी के चाहने से तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा नहीं देंगे.

एक स्थानीय न्यूज चैनलसेबातचीतमेंराजदविधायकभाई वीरेंद्रनेये बातें कहीं. भाई वीरेंद्र ने साथ ही कहा कि हमारे दल के नेता लालू प्रसाद यादव हैंऔर जो वो कहेंगे वही होगा. तेजस्वी यादव के इस्तीफेके सवाल पर राजद के स्टैंड को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारी पार्टी का मामला है और इसको लेकर राजद विधायक एकजुट हैं. जदयू विधायकोंको तोड़ने के सवाल पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमलोग तोड़फोड़ में विश्वास नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें… JDU का RJD को खुला अल्टीमेटम, तेजस्वी के मसले पर जल्द करें फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें