11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी को भाजपा नहीं, लालू ने अपने भ्रष्टाचार में साझी बना कर फंसाया : सुशील मोदी

पटना :बिहारभाजपा के वरिष्ठ नेता एवंपूर्वउपमुख्यमंत्रीसुशील कुमारमोदी ने आजकहाहै कि तेजस्वी यादव को भाजपा ने नहीं बल्किराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने भ्रष्टाचार में साझीदार बना कर फंसा दिया. तेजस्वी यादव ने कम से कम इतना तो स्वीकार कर लिया है कि उनके पिता लालू प्रसाद द्वारा 2004 में घोटाला किया गया था. कोई व्यक्ति खुद […]

पटना :बिहारभाजपा के वरिष्ठ नेता एवंपूर्वउपमुख्यमंत्रीसुशील कुमारमोदी ने आजकहाहै कि तेजस्वी यादव को भाजपा ने नहीं बल्किराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने भ्रष्टाचार में साझीदार बना कर फंसा दिया. तेजस्वी यादव ने कम से कम इतना तो स्वीकार कर लिया है कि उनके पिता लालू प्रसाद द्वारा 2004 में घोटाला किया गया था. कोई व्यक्ति खुद नहीं उसकी ईमानदारी की सर्टिफिकेट तो जनता देती है. उन्होंने कहा कि मंत्री बन जाने से तेजस्वी यादव को मंत्री बनने से पहले के भ्रष्टाचार की माफी नहीं मिल जाती है.

सुशील कुमार मोदी ने आगे हमला तेज करते हुए कहा, हकीकत है कि अगर लालू प्रसाद ने रेलमंत्री के नाते रेलवे के दो होटल के बदले डिलाइट मार्केटिंग के माध्यम से पटना में 3 एकड़ जमीन नहीं ली होती तो तेजस्वी यादव नहीं फंसते. अगर 26 वर्ष के तेजस्वी यादव को लालू प्रसाद अपने करीबी प्रेमचंद गुप्ता की कंपनी का साझीदार नहीं बनाया होता, सुरसंड के राजद विधायक अब्बु दोजाना से सांठगांठ कर अगर तेजस्वी की जमीन पर नियम-कानून की अवहेलना कर 750 करोड़ के मॉल का निर्माण नहीं शुरू कराया होता, मॉल की मिट्टी को पटना जू में नहीं खपाया होता और तेजस्वी के नाम पर दिल्ली के पॉश न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में 115 करोड़ की परिसंपत्ति नहीं बनाया होता तो तेजस्वी यादव नहीं फंसते.

भाजपा नेता ने साथ ही कहा, तेजस्वी यादव को प्रतिष्ठा का प्रश्न नहीं बना कर जब तक निर्दोष प्रमाणित नहीं हो जाते हैं तब तक के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए. जदयू के अल्टीमेटम के 72 घंटे बाद भी राजद और तेजस्वी इस्तीफा नहीं देने पर अड़े हुए हैं, ऐसे में चार घंटे में जीतन राम मांझी से इस्तीफा लेने वाले मुख्यमंत्री को और इंतजार करने के बजाय उन्हें अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए.

ये भी पढ़ें… तेजस्वी ने शेयर किया VIDEO, बताया- सुरक्षाकर्मियों को कैसे परेशान कर रहा है मीडिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें