#BIHAR : मीडियाकर्मियों से मारपीट के मामले में डीजीपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

पटना:बिहारकी राजधानी पटना में बुधवार को मीडियाकर्मियों पर हुए हमले को लेकरआज पत्रकारों का एक शिष्टमंडल डीजीपी से मिलनेपहुंचा. पत्रकारों के शिष्टमंडल को डीजीपी ने इस मामले में कड़ी कारवाई का भरोसा दिया है. डीजीपी को कारवाई के लिए72 घंटों का समय दिया गया है. हालांकि, डीजीपी ने कहा है की पुलिस मुख्यालय ने सचिवालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 8:55 PM

पटना:बिहारकी राजधानी पटना में बुधवार को मीडियाकर्मियों पर हुए हमले को लेकरआज पत्रकारों का एक शिष्टमंडल डीजीपी से मिलनेपहुंचा. पत्रकारों के शिष्टमंडल को डीजीपी ने इस मामले में कड़ी कारवाई का भरोसा दिया है. डीजीपी को कारवाई के लिए72 घंटों का समय दिया गया है. हालांकि, डीजीपी ने कहा है की पुलिस मुख्यालय ने सचिवालय में हुई घटना को गंभीरता से लिया है और इस संदर्भ में आवश्यक कारवाई का निर्देश एडीजी स्पेशल ब्रांच को दिया गया है.

मुलाकात के दौरान एडीजी मुख्यालय आलोक राज भी उपस्थित थे. पत्रकारों की तरफ से डीजीपी को दिए गए ज्ञापन में पांच मांगे भी दी गयी है. प्रतिनिधिमंडल में सुजीत झा, मनीष कुमार, प्रकाश सिंह, प्रभाकर कुमार, अमिताभ ओझा, दीपक कुमार और कुलभूषण शामिल थे. इससे पहले एनडीटीवी के दफ्तर में पटना के इलेक्ट्रोनिक्स और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों और छायाकारों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मनीष कुमार ने कहा की हाल के दिनों में हुई घटनाएं बहुत गंभीर है और अगर हम अपनी एकजुटता नहीं दिखाते है तो आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है.

जबकि, वरिष्ट पत्रकार संजय सिन्हा ने कहा की आज पत्रकारों की सुरक्षा सबसे अहम है और साथ ही पत्रकारों की बढती भीड़ और उनके अनुशासन पर भी ध्यान देने की जरुरत है. प्रकाश कुमार ने कहा की पत्रकारों की एकजुटता दिखाने का समय है. हर तरह से पत्रकारों को लामबंद होने की जरुरत है. वहीं, प्रकाश सिंह ने हाल के दिनों में हुई दोनों घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा की जिस तरह से राजनीतिक हालत हो रहे है उसमे सभी को एकजुट होने और संभल कर चलने की जरुरत है. हमारी एकता ही हमारी ताकत है.

वहीं, आज तक के सुजीत झा ने भी पत्रकारों की एकजुटता पर बल दिया. बैठक के दौरान भोलानाथ, ब्रजेश मिश्रा, नीतीश चंद्रा, प्रशांत झा, रवि उपाध्याय, फैजान अहमद, प्रभाकर कुमार, संतोष कुमार, रंजित कुमार, अमिताभ ओझा, संतोष सिंह, सौरव कुमार, चंद्रमोहन, अशोक मिश्रा, अमित सिंह, रुपेश कुमार, रोहित कुमार, मुकेश कुमार, सूरज, नागेन्द्र सहित कई कैमरामैन भी उपस्थित थे.

काला बिल्ला लगा मीडियाकर्मियों ने जताया आक्रोश

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों के द्वारा मीडियाकर्मियों पर किये गए हमला के विरोध में एनयूजेआइ, बिहार के वैनर तले पूरे प्रदेश में काला बिल्ला लगा कर विरोध-प्रदर्शन किया गया. पूर्वी चंपारण इकाई ने रैली निकाल कर मोतिहारी शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुये समाहरणालय द्वार तक पहुंच कर एक सभा की. इसके अलावा रोहतास, कैमोर, अरवल, गया, मुजफ्फरपुर, सारण, सीवान, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी आदि में भी यूनियन के बैनर तले विरोध व्यक्त किया.

इस दौरान यूनियन के प्रदेश महासचिव राकेश प्रवीर और अध्यक्ष आरके विभाकर ने कहा की इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बेहद शर्मनाक है. दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति व प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं होने तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को और उग्र किया जायेगा.

ये भी पढ़ें… तेजस्वी ने शेयर किया VIDEO, बताया- सुरक्षाकर्मियों को कैसे परेशान कर रहे मीडियाकर्मी

Next Article

Exit mobile version