नयी दिल्ली : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और दलित नेता जीतन राम मांझी ने दिवंगत समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर और 22 वर्ष में पहाड़ काटकर सडक बनाने वाले दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग की है. हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष मांझी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही.
जीतन राम मांझी ने कहा, ‘हम लोगों को लगता है ‘जननायक ‘ कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए.’ बिहार के समस्तीपुर में जन्में ठाकुर 1970 के दशक में बिहार के मुख्यमंत्री थे. मांझी ने कहा, ‘इसके अलावा मुझे लगता है कि 22 वर्ष की मेहनत के बाद पहाड़ पर रास्ता बनाने वाले दशरथ मांझी को अभी भारत रत्न दिया जाना चाहिए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें नहीं दिया गया है. इसलिए हम उनके लिए भी सम्मान की मांग करते हैं. ‘दशरथ मांझी को हम ‘माउंटेन मैन ‘ के नाम से जानते हैं.