महागठबंधन : संतोषजनक नहीं तेजस्वी का जवाब, वक्त का इंतजार

डिप्टी सीएम पर जदयू ने दिखाये कड़े तेवर पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर सीबीआइ मुकदमे के बाद जदयू और राजद के बीच तल्खी बढ़ती ही जा रही है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे को लेकर जदयू ने गुरुवार को कड़े तेवर दिखाये. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 7:35 AM
डिप्टी सीएम पर जदयू ने दिखाये कड़े तेवर
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर सीबीआइ मुकदमे के बाद जदयू और राजद के बीच तल्खी बढ़ती ही जा रही है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे को लेकर जदयू ने गुरुवार को कड़े तेवर दिखाये. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव का जो जवाब सामने आया है, वह संतोषजनक नहीं है.
एक न्यूज चैनल पर श्री सिंह ने कहा कि हमारी मांग उनसे बिंदुवार जवाब देने की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले भी गठबंधन की सरकार चलायी है. लेकिन, पहले के गठबंधन और इस बार के गठबंधन में फर्क है. उन्होंने कहा कि समय का इंतजार करना चाहिए.
राजवल्लभ व शहाबुद्दीन मामले में महागठबंधन एकजुट रहा तो अब देरी क्यों : वहीं, पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद नेतृत्व पर हमला करते हुए कहा कि जब राजवल्लभ प्रसाद और सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के मामलों में महागठबंधन की सोच में कोई फर्क नहीं दिखा, तो इस बार क्यों देरी हो रही है?
उन्होंने राजद से गठबंधन धर्म का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें उदाहरण पेश करना चाहिए. नीरज कुमार ने कहा कि नवादा और सीवान मामलाें में महागठबंन एकजुट रहा और सरकार के फैसले का सबने एक स्वर से साथ दिया, इसी प्रकार सीबीआइ की छापेमारी और केस दर्ज हो जाने के बाद राजद को अपने सहयोगी दल जदयू की सलाह माननी चाहिए.
गौरतलब है कि जदयू ने साफ कर दिया है कि वह भ्रष्टाचार के मामलों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीरो टॉलरेंस की नीति से पूरी तरह सहमत है और पार्टी किसी भी मामले में इससे पीछे नहीं हटेगी. दो दिन पूर्व जदयू की विधानमंडल और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जिन पर आरोप लगे हैं, उन्हें जनता के बीच तथ्यों के साथ प्रामाणिक जवाब पेश करने चाहिए.
तेजस्वी को भाजपा ने नहीं लालू ने फंसा िदया : मोदी-15
िबहार के िहत में महागठबंधन से अलग हों नीतीश : मांझी-23
तेजस्वी का इस्तीफा बगैर सिर-पैर की बात : जयप्रकाश
रांची : राजद-जदयू में कोई तल्खी नहीं है. यह केवल भाजपा व आरएसएस का सेट एजेंडा है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चला रहे हैं. जहां तक तेजस्वी के इस्तीफे की बात है, तो ऐसा कुछ भी नहीं है.
तेजस्वी के इस्तीफे की बात बगैर सिर-पैर की है. गुरुवार को राजद के बांका सांसद सह झारखंड प्रभारी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन है और रहेगा. 27 अगस्त को होने वाली देश बचाओ-भाजपा भगाओ रैली से भाजपा घबरा गयी है. वह इसे विफल करने की साजिश कर रही है. लेिकन यह रैली ऐतिहासिक होगी. वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा का वही हर्ष होगा, जो बिहार में हुआ. श्री यादव ने कहा कि देश में अच्छे दिन नहीं हैं. पीएम मोदी ने लुभावने बातों से जनता को ठगा हैं. जिन-जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां किसानों पर आफत आ गयी है.
जो हम चाहेंगे वही होगा : भाई वीरेंद्र
हमारे पास 80 विधायक, पूरे बिहार में है जनाधार : पूर्वे
पटना : जदयू पर पलटवार करते हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पब्लिकली सफाई दे दी है. कैबिनेट की बैठक के बाद उन्होंने बिंदुवार जवाब दिया है.
उन्होंने कहा कि राजद विधायकों की संख्या 80 है. पूरे बिहार में पार्टी का व्यापक जनाधार है. संसद, विधानसभा व विधान परिषद में आधार है.
तेजस्वी ने लालू प्रसाद के काम को आगे बढ़ाया है. इसलिए भाजपा ने उनको फंसाया है. पूर्वे ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में उपमुख्यमंत्री, भवन निर्माण मंत्री व पथ निर्माण मंत्री के रूप में तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस की नीति पर खरा उतरे हैं.
एक मंत्री के रूप में उनका काम अति संतोषजनक है. वह युवा नेता हैं. विधानमंडल में वह हस्तक्षेप करते हैं और जवाब देते हैं, जिसकी सब सराहना करते हैं. उनकी स्वीकार्यता व विश्वसनीयता लोगों के बीच है. उन पर आरोप नहीं लगा है, बल्कि उनको संघ, भाजपा और पीएम ने फंसाया है.

Next Article

Exit mobile version