जब्त सरकारी चावल की हो रही है तफतीश, जेल गया वैन का चालक

पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के एनएच पर करमलीचक के समीप बुधवार को जब्त किये गये पिकअप वैन पर लदे सरकारी योजना के चावल मामले में तफतीश आरंभ कर दी गयी है. थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पकड़े गये चालक रवींद्र कुमार को जेल भेज दिया गया है. सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 7:44 AM
पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के एनएच पर करमलीचक के समीप बुधवार को जब्त किये गये पिकअप वैन पर लदे सरकारी योजना के चावल मामले में तफतीश आरंभ कर दी गयी है. थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पकड़े गये चालक रवींद्र कुमार को जेल भेज दिया गया है. सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजय चंद्र किशोर ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि दीदारगंज में स्थित किस गोदाम में सरकारी योजना के चावल को उतारना था. इस काम में पणन पदाधिकारी कमल किशोर व आपूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार को लगाया गया है.बताते चले कि 60 बोरे में पैक 30 क्विंटल चावल निकला था. जिसे जिम्मेनामा पर कटरा बाजार गोदाम प्रबंधक को सौंपा दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version