अगले खुलासे से पहले लालू कर दें संपत्ति का खुलासा

पटना : भाजपा के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि एक तरफ बिहार की बहुसंख्यक जनता गरीबी में दिन काटने को विवश है. दूसरी तरफ लालू प्रसाद के परिवार की अकूत संपत्ति के नये-नये मामले रोज जनता के सामने आ रहे हैं. यह बिहार की आम गरीब जनता के साथ मजाक नहीं तो और क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 8:06 AM
पटना : भाजपा के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि एक तरफ बिहार की बहुसंख्यक जनता गरीबी में दिन काटने को विवश है. दूसरी तरफ लालू प्रसाद के परिवार की अकूत संपत्ति के नये-नये मामले रोज जनता के सामने आ रहे हैं. यह बिहार की आम गरीब जनता के साथ मजाक नहीं तो और क्या है? अब तक लालू प्रसाद व उनके परिवार के सदस्यों के हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का ब्योरा सामने आ चुका है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को चाहिए कि आगे कोई खुलासा हो उससे पहले खुद अपनी और अपने परिवार की संपत्ति से जुड़ी जानकारियां जनता के सामने सार्वजनिक कर दें.
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद कह रहे हैं कि कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. अगर कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है, तो लालू प्रसाद अपनी संपत्ति का खुलासा खुद क्यों नहीं कर देते?
साथ ही उन्होंने इतनी अकूत दौलत इतने कम समय में कैसे अर्जी इसके बारे में भी जनता को जानकारी दे दें. अगर पहले ही लालू प्रसाद ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया होता तो कानून के प्रावधान के अनुसार उन्हें राहत भी मिलती. अब उनके खुलासा नहीं करने पर उनका काम इडी और आयकर विभाग खुद कर रहा है तो लालू प्रसाद को उसमे साजिश नजर आ रही है.

Next Article

Exit mobile version