14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चूहों की बदमाशी जारी, रेडियोलॉजी विभाग में काटा एक्स-रे मशीन का तार, जांच ठप

पटना : चूहों ने तार काट कर पीएमसीएच अस्पताल की एक्स-रे सेवा ठप कर दी है. ऐसे में दो दिनों से एक्स-रे जांच नहीं हो पा रही है. यह समस्या पीएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग की है. वहीं सूचना देने के बाद भी मशीन के रखरखाव करनेवाली कंपनी का कोई कर्मचारी नहीं आया. अस्पताल में रोजाना […]

पटना : चूहों ने तार काट कर पीएमसीएच अस्पताल की एक्स-रे सेवा ठप कर दी है. ऐसे में दो दिनों से एक्स-रे जांच नहीं हो पा रही है. यह समस्या पीएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग की है. वहीं सूचना देने के बाद भी मशीन के रखरखाव करनेवाली कंपनी का कोई कर्मचारी नहीं आया. अस्पताल में रोजाना 70 से 80 मरीज एक्स-रे कराते हैं. जांच नहीं होने से मरीजों को बाहर जाना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर इमरजेंसी और बच्चा वार्ड में लगी एक्स-रे मशीन पर मरीजों का लोड बढ़ गया है. एक्स-रे की सुविधा ठप होने के चलते मरीजों को बाहर जाकर एक्स-रे कराना पड़ रहा है, जिससे मरीज पर अतिरिक्त खर्च का बोझ भी पड़ रहा है.
अस्पतालों में आ गयीं 90 तरह की दवाएं
पटना : पीएमसीएच सहित शहर के चार छोटे अस्पतालों में 90 तरह की दवाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं. एक-दो दिनों के अंदर आपूर्ति भी शुरू कर दी जायेगी. ऐसे में अब मरीजों को बाहर से दवा खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इनमें ऑपरेशन के दौरान इस्तेमाल होनेवाली दवाओं को भी शामिल किया गया है. पटना के पीएमसीएच, गार्डिनर, राजवंशी नगर हड्डी अस्पताल अस्पताल में दवाएं पहुंच गयी हैं. वहीं बाकी अस्पतालों में भी इन दवाओं को भेजा जा रहा है.
करीब दो साल बाद स्वास्थ्य विभाग ने थोक में दवा की खरीदारी भी की है. हालांकि इस अवधि तक सिविल सर्जन व अस्पताल प्रशासन ही स्थानीय स्तर पर दवाओं की खरीदारी कर रहे थे. लेकिन मरीजों को महज 10 से 15 तरह की दवाएं ही मिल पा रहीं थीं. हालांकि अस्पताल के आउटडोर व इनडोर में 145 दवाएं, इमरजेंसी में 29 दवाएं और चाइल्ड केयर में 40 दवाएं होनी चाहिए, लेकिन अस्पताल प्रशासन का दावा है कि जिन दवाओं की कमी है, उसे भी जल्द पूरा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें