लालू बोले, इस्तीफा नहीं देंगे तेजस्वी, हम पहले नहीं तोड़ेंगे गठबंधन
पटना:बिहारमेंउपमुख्यमंत्रीतेजस्वी यादवके इस्तीफेकेमुद्दे पर जारी सियासीघमासान थमतानहीं दिख रहा है. रांची से पटना लौटने के बाद राजद सुप्रीमो ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि तेजस्वी के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने कहा कि इस्तीफे के लिएएफआइआर पर्याप्त वजह नहीं हो सकती है. महागठबंधन में बढ़ी तल्खीकेसंबंधमेंपूछेगयेसवालकेजवाबमें उन्होंने […]
पटना:बिहारमेंउपमुख्यमंत्रीतेजस्वी यादवके इस्तीफेकेमुद्दे पर जारी सियासीघमासान थमतानहीं दिख रहा है. रांची से पटना लौटने के बाद राजद सुप्रीमो ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि तेजस्वी के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने कहा कि इस्तीफे के लिएएफआइआर पर्याप्त वजह नहीं हो सकती है. महागठबंधन में बढ़ी तल्खीकेसंबंधमेंपूछेगयेसवालकेजवाबमें उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से गठबंधन पर कोई आंच नहीं आने दिया जायेगा. साथ ही आरएसएस और भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे. राजद उन्हें यहां पर पैर रखने के लिए कोई जगह नहीं देगी.
Tejashwi will not resign: Lalu Yadav
Read @ANI_news story |https://t.co/vZWp2znJ1q pic.twitter.com/HGfcsLm9hL
— ANI Digital (@ani_digital) July 14, 2017
भाजपा पर हमला तेज करते हुए राजद सुप्रीमो ने कहा कि सारा खेल गठबंधन तोड़ने के लिए हो रहा है. उन्होंने कहा, मैं किसी से डरनेवाला नहीं हूं. साथ ही मीडिया मेंकांग्रेसअध्यक्ष सोनिया गांधीद्वारा उन्हें फोन कर बातचीत किये जाने को लेकर दिनभर चलाई गयी खबरोंकाखंडन करते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया जी से उनकी कोई बातचीत नहीं हुयी है. मुख्यमंत्री नीतीशकुमारसे उनकी बातचीतकोलेकरउन्हें कोई जानकारी नही है.
Din bhar gathbandhan ke maamle mein news chalaya ja raha hai ki Sonia ji ne Lalu,Nitish se baat kia. Iska purzor khandan karta hoon: L Yadav
— ANI (@ANI) July 14, 2017