नीतीश के कारण राजद को मिली थीं अस्सी सीटें
वार-पलटवार. जदयू नेता श्याम रजक व संजय सिंह ने कहा पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे को लेकर जदयू और राजद की खटास कम होते नहीं दिख रही है. गुरुवार को राजद नेताओं ने कहा था कि उसके अस्सी विधायक हैं, के जवाब में शुक्रवार को जदयू के दो वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव […]
वार-पलटवार. जदयू नेता श्याम रजक व संजय सिंह ने कहा
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे को लेकर जदयू और राजद की खटास कम होते नहीं दिख रही है. गुरुवार को राजद नेताओं ने कहा था कि उसके अस्सी विधायक हैं, के जवाब में शुक्रवार को जदयू के दो वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक व मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि राजद की अस्सी सीटें सीएम नीतीश कुमार के कारण ही आयी है. संजय सिंह ने कहा कि 2010 के विधानसभा चुनाव में राजद को 23 सीटें मिली थी. 2015 के चुनाव में नीतीश चेहरा थे, इस कारण ही राजद को भी अस्सी सीटें मिली.
इधर, रजक ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. राजद को इस पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जहां तक राजद के अस्सी विधायक होने की बात है तो इसके मुख्य कारण सीएम नीतीश कुमार ही हैं. इसी मसले पर पार्टी के एक और प्रवक्ता डॉ अजय अालोक ने कहा कि महागठबंधन में विधायकों की संख्या की बात बीच में नहीं आनी चाहिए
तेजस्वी के इस्तीफा पर एक दिन पहले जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने एक चैनल से बातचीत में कहा था कि इस मसले पर तो फैसला होकर रहेगा. इसके पूर्व पार्टी ने भी सार्वजनिक तौर पर कहा था कि जिनके खिलाफ आरोप लगे हैं उन्हें जनता की अदालत में जाकर सफायी देनी चाहिए. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा के 243 सदस्यों में राजद सबसे बड़ी पार्टी है. सदन में उसके अस्सी विधायक हैं. जदयू दूसरी बड़ी पार्टी है इसके 71 विधायक हैं. महागठबंधन के तीसरे दल कांग्रेस के 27 एमएलए हैं.
लालू प्रसाद को करना है तय : श्रवण
जदयू के वरिष्ठ नेता और संसदीय कार्य व ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे मामले में अब जो कुछ करना है वह राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को निर्णय लेना है. उन्होंने कहा कि जदयू ने अपनी बात कह दी है. जदयू अपने स्टैंड से पीछे नहीं हटेगा. पूरी तरह गेंद राजद के पाले में है. महागठबंधन की खटास को कम करने के लिए जदयू ने शुक्रवार को अपने प्रवक्ताओं को बयानबाजी में संयम बरतने को कहा है.
नीतीश भ्रष्टाचार पर कभी समझौता नहीं करेंगे : त्यागी
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के मामले को लेकर राजद पर दबाव बनाते हुए जदयू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी भी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर समझौता नहीं करेंगे. जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश कुमार का रुख सर्वविदित है. वह इस पर कभी समझौता नहीं करेंगे. यह पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी तेजस्वी पर लगे आरोपों को लेकर लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली राजद से क्या उम्मीद रखती है, उन्होंने कहा कि राजद नेता को इन आरोपों पर विस्तृत स्पष्टीकरण देना चाहिए.
त्यागी ने कहा कि उन्होंने महागठबंधन में संकट को खत्म करने के लिए कभी भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से हस्तक्षेप को नहीं कहा और कथित तौर पर बिहार में एक कांग्रेसी नेता द्वारा दिये गये ऐसे एक सुझाव का सिर्फ स्वागत किया था. उधर, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बिहार में महागठबंधन एकजुट है. यह सिद्धांतों पर आधारित है. बिहार के लोग उस गठबंधन को नकार चुके हैं जो बिहार की ‘गंगा-जमुनी तहजीब ‘ को तोड़ना चाहता था.
इस्तीफा न देकर तेजस्वी कर रहे हैं मुख्यमंत्री पद का अपमान : मोदी
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देकर तेजस्वी यादव न केवल मुख्यमंत्री के निर्देश की अवहेलना कर रहे बल्कि मुख्यमंत्री का अपमान भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की इच्छा पर ही कोई मंत्री के पद पर रह सकता है.
साढ़े सात साल के एनडीए के कार्यकाल में मुख्यमंत्री के संकेत मात्र पर मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया और किसी को बरखास्त करने की नौबत नहीं आयी. मोदी ने कहा कि सीबीआइ ने तेजस्वी यादव के खिलाफ गंभीर आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है.
तेजस्वी ने डिलाइट मार्केटिंग कंपनी की 94 करोड़ बाजार मूल्य की संपत्ति मात्र 64 लाख रुपये में अपने नाम लिखवा लिया है. इनकम टैक्स ने तेजस्वी की डिलाइट मार्केटिंग की नौ परिसंपत्तियों के साथ एके इंफोसिस्टम की तीन और दिल्ली में एबी एक्सपोर्ट की एक यानी कुल 13 संपत्ति को कुर्क किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पर इतने गंभीर आरोप लगे हैं कि अब कई वर्षों तक उन्हें दिल्ली में सीबीआइ कोर्ट और इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल का चक्कर लगाना पड़ेगा.
इसके बावजूद तेजस्वी यह प्रमाणित नहीं कर पायेंगे कि उनकी ये सारी संपत्ति बेनामी नहीं है. क्या ऐसा व्यक्ति जिसे कोर्ट का चक्कर लगाने से फुरसत नहीं मिलने वाली है मंत्री के संवैधानिक पद पर बना रह सकता है. मोदी ने कहा कि जदयू ने राजद को जो अल्टीमेटम दिया है भाजपा उसका समर्थन करती है. लालू प्रसाद भी अपनी संपत्ति का खुलासा करें. यह साफ है कि तेजस्वी के पास कोई जवाब नहीं है इसीलिए तो वे पिछड़ा, नाबालिग और बदले की कार्रवाई का रट लगाये हुये हैं. मुख्यमंत्री अविलंब उन्हें बरखास्त करें.
नयी दिल्ली : भ्रष्टाचार के मामले से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं और इसे देखते हुए सीएम नीतीश कुमार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. बिहार की महागठबंधन सरकार के दौरान राज्य में अपराध बढ़े हैं.
लोक जनशक्ति पार्टी (युवा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि मौजूदा समय में महागठबंधन में आर-पार की लड़ाई चल रही है. नीतीश कुमार ने सुशासन बाबू की छवि बनायी है और ऐसे में भ्रष्टाचार के मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.
अगर फैसले लेने में देर की गयी तो जोड़-तोड़ में माहिर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव सरकार बनाने की कोशिश कर सकते हैं. उन्हें कांग्रेस का समर्थन हासिल है और बहुमत के लिए सिर्फ 15 विधायकों की जरूरत है. ऐसे में लालू राजद के नेतृत्व में सरकार बनाने की पहल कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह समझने की जरूरत है. पासवान ने कहा कि अल्पमत में आने पर नीतीश कुमार को एनडीए बिहार के हित को देखते हुए समर्थन दे सकता है, लेकिन पहले उन्हें भ्रष्टाचार के मामले पर अपना रूख स्पष्ट करना होगा.
युवा आयोग के गठन की मांग उठी लोजपा की युवा कार्यकारिणी में सांसद चिराग पासवान ने युवा आयोग के गठन करने की मांग की. उन्होंने कहा कि देश में युवाओं की आबादी 60 फीसदी से अधिक है और ऐसे में उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए कोई संवैधानिक आयोग नहीं है. महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक आयोग की तर्ज पर युवाओं के लिए राष्ट्रीय आयोग समय की मांग है.
लोजपा संसदीय दल के अध्यक्ष चिराग पासवान ने काम के अधिकार के संविधान के मौलिक अधिकार में शामिल करने की मांग करते हुए कहा कि मौजूदा समय में युवाओं की समस्या को सर्फि रोजगार और शक्षिा तक सीमित कर दिया गया है, जबकी युवाओं की समस्या दूसरी भी है. इन समस्याओं पर गौर करने के लिए युवा आयोग समय की मांग है. सरकारी क्षेत्र में नौकरियों की कम होती संख्या को देखते हुए निजी क्षेत्र में भी आरक्षण दिये जाने की जरूरत है. समान शक्षिा व्यवस्था की वकालत करते हुए चिराग ने कहा कि पार्टी अपने सभी प्रकोष्ठों को जमीनी स्तर पर पहुंचाने के लिए काम कर रही है.
सिर्फ आरोप के आधार पर तेजस्वी क्यों इस्तीफा दें : शत्रुघ्न
भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा राजद प्रमुख के बेटे व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पक्ष में वे उतरे हैं. उन्होंने कहा है कि सिर्फ आरोपों के आधार पर इस्तीफा नहीं देना चाहिए. सिन्हा ने कहा है कि अभी राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति के चुनाव का समय है. बिहार में चुनाव का नहीं है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले भी कई नेताओं पर आरोप लगे हैं तो क्या उन्होंने इस्तीफा दिया है.सिन्हा ने कहा कि कई नेताओं पर एफआइआर दर्ज हुई और वो चार्जशीट भी हुए लेकिन फिर भी वह अपने पद पर बने रहे.
अवैध खनन की जांच के लिए तीन दलों का गठन
पटना : अवैध खनन पर प्रभात खबर द्वारा लगातार खबरें प्रकाशित करने पर प्रदेश सरकार की खान एवं भूतत्व विभाग ने तीन जांच दलों का गठन किया है. इनको निर्देश दिया गया है कि ऐसे मामलों की त्वरित जांच कर विभाग को रिपोर्ट सौंपें. उन रिपोर्ट के आधार पर अपेक्षित कार्रवाई की जायेगी. मुख्यालय से निर्देश मिलने पर इस दल को पूरे प्रदेश के किसी भी जिले या अंचल में जाकर जांच करने का अधिकार दिया गया है. हर जांच दल में एक अध्यक्ष और दो सदस्य हैं. आवश्यकतानुसार इस संरचना परिवर्तन किया जा सकता है.
शिकायत स्थल पर जाकर जांच के लिए इस दल को मुख्यालय से वाहन उपलब्ध करवाया जायेगा. संबंधित जिले के डीएम उनके आवास और एसपी द्वारा जरूरत के अनुसार पुलिस बल उपलब्ध करवाया जायेगा. बता दें कि सात, आठ, नौ और दस जुलाई 2017 को अवैध खनन की खबरों को प्रभात खबर ने सीरीज में प्रकाशित किया था.
जांच दल संख्या-1 : विश्वजीत दॉ, उपनिदेशक मुख्यालय अध्यक्ष, सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, सहायक निरीक्षक सदस्य, प्रमोद कुमार, खनन विकास पदाधिकारी सदस्य.
जांच दल संख्या-2: आनंद प्रकाश सिन्हा, उप निरीक्षक, पटना, अध्यक्ष, मनोज अम्बष्ट, खनन विकास पदाधिकारी, शेखपुरा,सदस्य, विजय कुमार, खनन निरीक्षक, बांका, सदस्यजांच दल संख्या-3 : संजय कुमार, सहायक निरीक्षक, मुख्यालय, अध्यक्ष, लाल बिहारी प्रसाद, खनन विकास पदाधिकारी सदस्य, महेश्वर पासवान, खनन निरीक्षक, सारण, सदस्य.