मेनहोल के खुले ढक्कन, कभी भी हो सकती है दुर्घटना
पटना : सड़क पर भी मेनहोल के खुले ढक्कन दुर्घटना को दावत दे रहे हैं. बेऊर मोड़, अशोक नगर रोड तीन व गायत्री मंदिर रोड पर शुक्रवार को ऐसी स्थिति देखी गयी. नगर निगम मुख्यालय से चारों अंचलों को मेनहोल व कैचपिट के ढक्कन लगाने के लिए जून माह के पहले ही राशि आवंटित की […]
पटना : सड़क पर भी मेनहोल के खुले ढक्कन दुर्घटना को दावत दे रहे हैं. बेऊर मोड़, अशोक नगर रोड तीन व गायत्री मंदिर रोड पर शुक्रवार को ऐसी स्थिति देखी गयी. नगर निगम मुख्यालय से चारों अंचलों को मेनहोल व कैचपिट के ढक्कन लगाने के लिए जून माह के पहले ही राशि आवंटित की जा चुकी है. अंचल कार्यालय में ढक्कन बनवाया भी गया है, लेकिन इन्हें जगह पर रखा नहीं जा रहा.