200 बेडों की धर्मशाला का नक्शा हुआ पास
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान परिसर में एक और 200 बेडों के नये धर्मशाला का निर्माण कराया जा रहा है. इसका नक्शा शुक्रवार को पास कर दिया गया. जी प्लस थ्री की इस बिल्डिंग को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से बनाया जा रहा है. आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष […]
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान परिसर में एक और 200 बेडों के नये धर्मशाला का निर्माण कराया जा रहा है. इसका नक्शा शुक्रवार को पास कर दिया गया. जी प्लस थ्री की इस बिल्डिंग को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से बनाया जा रहा है.
आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष मंडल ने बताया कि पार्किंग स्थल के समीप खाली स्थान पर भवन का निर्माण होगा. अगले माह से निर्माण का काम शुरू कर दिया जायेगा. आइजीआइएमएस शासकीय निकाय के सदस्य डॉ सुनील सिंह ने कहा कि संस्थान में रोजाना हजारों मरीज आते हैं. इनमें कई मरीजों को भरती भी होना पड़ता है. अब कम कीमत पर परिसर के अंदर ही मरीज के परिजन रह सकेंगे.