पीएमसीएच : मेडिकल बोर्ड करेगा कैदियों की जांच, जेल जाना तय

मेडिकल बोर्ड के सदस्य आज करेंगे पूछताछ पटना : पीएमसीएच के कैदी वार्ड में लंबे समय से जमे कैदियों का अब जेल जाना तय हो गया है. कौन कैदी बीमारी का बहाना बना रहा और किस रोग का इलाज एक महीने से अधिक अवधि तक चल रहा है, इसकी पड़ताल पीएमसीएच में गठित मेडिकल बोर्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 7:48 AM
मेडिकल बोर्ड के सदस्य आज करेंगे पूछताछ
पटना : पीएमसीएच के कैदी वार्ड में लंबे समय से जमे कैदियों का अब जेल जाना तय हो गया है. कौन कैदी बीमारी का बहाना बना रहा और किस रोग का इलाज एक महीने से अधिक अवधि तक चल रहा है, इसकी पड़ताल पीएमसीएच में गठित मेडिकल बोर्ड तय करेगा. साथ ही गठित बोर्ड के सदस्य इलाज कर रहे डॉक्टरों से पड़ताल करेंगे.
दरअसल, पीएमसीएच के कैदी वार्ड में बीमारी का बहाना बना कर लंबी अवधि तक जमे कैदियों को लेकर शुक्रवार को पीएमसीएच में एक बैठक का आयोजन किया गया. पीएमसीएच के प्रिसिंपल डॉ एसएन सिन्हा और अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक की.
जानकारी देते हुए डॉ लखींद्र प्रसाद ने कहा कि शनिवार से मेडिकल बोर्ड के सदस्य जांच शुरू कर देंगे. सदस्य इलाज कर रहे डॉक्टरों से कैदी की बीमारी के बारे में पूछताछ करेंगे. साथ ही जिस कैदी को हल्की बीमारी मिले, उन्हें जेल भेजने के लिए प्रशासन को सूचित कर दिया जायेगा. वहीं अस्पताल सूत्रों की मानें, तो दो बड़े अपराधी, जो लंबे समय से कैदी वार्ड में भरती हैं, उनको जल्द ही शिफ्ट कर दिया जायेगा, इसकी तैयारी चल रही है.

Next Article

Exit mobile version