17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुल्हिनबाजार : रिश्वत लेते अंचल निरीक्षक गिरफ्तार

दुल्हिनबाजार : शुक्रवार को पटना अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने दुल्हिनबाजार के अंचल निरीक्षक को बाजार स्थित निजी कार्यालय से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार दुल्हिनबाजार के सिंघाड़ा गांव स्थित बिहार भूदान यज्ञ समिति द्वारा आवंटित भूमि की जांच कर रिपोर्ट देने को अंचल निरीक्षक प्रमोद कुमार ने दुल्हिनबाजार के […]

दुल्हिनबाजार : शुक्रवार को पटना अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने दुल्हिनबाजार के अंचल निरीक्षक को बाजार स्थित निजी कार्यालय से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार दुल्हिनबाजार के सिंघाड़ा गांव स्थित बिहार भूदान यज्ञ समिति द्वारा आवंटित भूमि की जांच कर रिपोर्ट देने को अंचल निरीक्षक प्रमोद कुमार ने दुल्हिनबाजार के सिंघाड़ा गांव निवासी युगेश्वर यादव के पुत्र अनिल कुमार से 20 हजार रुपये मांग रहा था.
इसकी शिकायत अनिल कुमार ने पटना के अन्वेषण ब्यूरो कार्यालय में की. वहीं, ब्यूरो के द्वारा मामले का भौतिक सत्यापन कराने के दौरान अंचल निरीक्षक ने एक हजार रुपये लिया था.
इस प्रकार रिश्वत मांगने का आरोप सही पाये जाने पर अन्वेषण ब्यूरो की ओर से पुलिस उपाधीक्षक मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया गया. इसके बाद धावा दल ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अंचल निरीक्षक प्रमोद कुमार को 19 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए दुल्हिनबाजार निवासी संजय प्रसाद के मकान में स्थित निजी कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें