डीएम अंकल ने एक बार किया मोटिवेट फिर सब गये भूल
सरकारी स्कूलों में हफ्ते में एक दिन पदाधिकारियों को लेनी थी मोटिवेशनल क्लास पटना : पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बड़े तामझाम के साथ पटना जिले के स्कूलों में मोटिवेशनल क्लासेज की शुरुआत की थी. इसके तहत डीएम के अलावा तमाम पदाधिकारियों को हर हफ्ते किसी एक स्कूल में मोटिवेशनल क्लास लेनी थी. […]
सरकारी स्कूलों में हफ्ते में एक दिन पदाधिकारियों को लेनी थी मोटिवेशनल क्लास
पटना : पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बड़े तामझाम के साथ पटना जिले के स्कूलों में मोटिवेशनल क्लासेज की शुरुआत की थी. इसके तहत डीएम के अलावा तमाम पदाधिकारियों को हर हफ्ते किसी एक स्कूल में मोटिवेशनल क्लास लेनी थी. इसमें माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों को शामिल किया गया था. इस साल जनवरी के अंतिम सप्ताह में बांकीपुर गर्ल्स हाइ स्कूल की 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्राओं के बीच मोटिवेशनल क्लासेज शुरू भी हुईं. दो घंटे तक डीएम संजय कुमार ने खुद छात्राओं के साथ बातें कीं और उन्हें अपने कई अनुभव भी बताये. लेकिन, यह कार्यक्रम आगे नहीं बढ़ पाया और बांकीपुर गर्ल्स हाइ स्कूल को छोड़कर यह दूसरे स्कूल में नहीं जा पाया.
डीएम काे बताने के बाद भी नहीं हटा अतिक्रमण
बांकीपुर गर्ल्स हाइ स्कूल में डीएम के मोटिवेशनल क्लास के दौरान छात्राओं ने स्कूल की समस्याओं के बारे में भी जानकारी दी थी. छात्राओं ने बताया था कि स्कूल में कई महीनों से पुलिस का अतिक्रमण है. इससे शौचालय तक जाने में परेशानी आती है. इस पर डीएम ने पुलिस को हटाने का आश्वासन भी दिया था. लेकिन आज भी अतिक्रमण है.
छात्राओं की बातें डीएम अंकल क्लास में आये थे, हमें बहुत अच्छा लगा था. कई मोटिवेट करने वाली बातें भी उन्होंने बतायीं. उन्होंने कहा था कि ये मोटिवेशनल क्लासेज हर हफ्ते ली जायेंगी, लेकिन दुबारा क्लास नहीं हुई.
प्रियंका कुमारी, छात्रा, बांकीपुर गर्ल्स स्कूल
डीएम अंकल की मोटिवेशनल क्लास से हमें बहुत फायदा हुआ था. लेकिन एक दिन के बाद फिर दुबारा क्लास नहीं हुई.
श्रुति सिंह, छात्रा, बांकीपुर गर्ल्स स्कूल