एमपी शिफ्ट हुआ लो प्रेशर मॉनसून पड़ गया कमजोर

पांच दिन बाद तापमान में बढ़ोतरी, अगले दो दिनों तक बढ़ा रहेगा अधिकतम पारा पटना : बंगाल की खाड़ी में अभी कोई हलचल नहीं है और बिहार के ऊपर बना लो प्रेशर यूपी होते हुए एमपी शिफ्ट हो गया है. ऐसे में एक बार फिर पांच दिन के बाद पटना का अधिकतम पारा 34.2 डिग्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 8:02 AM
पांच दिन बाद तापमान में बढ़ोतरी, अगले दो दिनों तक बढ़ा रहेगा अधिकतम पारा
पटना : बंगाल की खाड़ी में अभी कोई हलचल नहीं है और बिहार के ऊपर बना लो प्रेशर यूपी होते हुए एमपी शिफ्ट हो गया है. ऐसे में एक बार फिर पांच दिन के बाद पटना का अधिकतम पारा 34.2 डिग्री तक पहुंच गया है. इस कारण से शुक्रवार की सुबह से ही तेज धूप रही और लोगों को गरमी महसूस हुई.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सेन गुप्ता ने कहा कि बिहार में अभी माॅनसून कमजोर हो गया है. बिहार के पश्चिमी भाग में बने लो प्रेशर के कारण पटना सहित बाकी जिलों में दो दिनों तक अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन अब वह लो प्रेशर एमपी मध्य में शिफ्ट हो गया है. इस कारण से अगले दो दिनों तक बिहार में कहीं भारी बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन, गरमी बढ़ने व माॅनसून होने से बूंदा-बांदी हो सकती है. शनिवार को भी धूप रहने की उम्मीद अधिक है.

Next Article

Exit mobile version